तीन खबरें : भीम बराज का काउंटर वेट टूटा : भीम चूल्हा मंदिर की दान पेटी से चोरी : अगस्त का राशन नहीं दिया डीलर

तीन खबरें : भीम बराज का काउंटर वेट टूटा : भीम चूल्हा मंदिर की दान पेटी से चोरी : अगस्त का राशन नहीं दिया डीलर

भीम बराज में लगा काउन्टर वेट टूटा, 36 नम्बर फाटक का संचालन ठप

मोहम्मदगंज । सोमवार की सुबह भीम बराज का 36 नंम्बर फाटक का संतुलन बनाये रखने के लिये लगा हुआ लोहे का काउंटर वेट बीच से टूट गया है । टूटा हुआ हिस्सा 36 नंम्बर फाटक के ऊपर  लटका हुआ है । मालूम हो कि बराज में लगा कुल 40 फाटकों का संचालन का मरम्मत व अन्य कार्य करीब  35 करोड़ की लागत से हार्ड वेयर एंड टूल्स कंपनी ने पिछले साल पूरा किया है । बताया जाता है कि हार्ड वेयर एंड टूल्स  द्वारा कराये गये फाटकों का मरम्मत व अन्य कार्य का प्राक्कलन  में काउंटर वेट को बदलना शामिल नही है । काउंटर वेट फाटकों का संचालन के दौरान संतुलन बनाये रखना होता है‌ । 36 नम्बर फाटक के ऊपर लगा यह उपकरण के टूट जाने से उसका संचालन अब किसी भी हाल में नही होगा। भीम बराज का कार्य 4 जुलाई 1992 में पूरा कर इससे निकली मुख्य कैनाल  कोयल नहर में पानी छोड़ा गया हैं । फाटक के ऊपर लगा काउंटर वेट उसी समय का लगे होने की बात कही जा रही है ।

भीमचुल्हा मंदिर का दान पेटी से पैसे की चोरी

मोहम्मदगंज । रविवार की रात भीम चूल्हा स्थित शिव मंदिर में रखा दान पेटी में रखे राशि की चोरी कर ली गयी । मंदिर के पुजारी गंगा तिवारी ने बताया कि मंदिर के ग्रिल गेट के अंदर रखे दान पेटी को गेट के नजदीक खींचकर उसमें रखा गया मंदिर का करीब हजार रुपये चोर चुराकर ले गये । रात्रि में मंदिर परिसर की सुरक्षा नही रहती । इस कारण चोर आसानी से चोरी करने में सफल हो गये । श्री तिवारी ने मामले की जानकारी  मोहम्मदगंज पुलिस को दिया है । पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।

डीलर पर अगस्त माह का राशन वितरण नही करने का आरोप

मोहम्मदगंज । कादल कूर्मी पंचायत के जय मां संघ समूह के डीलर पर राशन उठाव के बाद भी लाभुकों के बीच राशन का वितरण नहीं करने का आरोप है । इस मामले में कादल कूर्मी  पंचायत की मुखिया अनिता देवी, पंसस सुनीता देवी समेत करीब सौ लाभुकों ने हस्ताक्षरयुक्त आवेदन मोहम्मदगंज अंचल पदाधिकारी सह एमओ यसवंत नायक को देकर मामले की जांच कर डीलर पर कार्रवाई करने की मांग की है । दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सभी लाभुकों का अगस्त माह में राशन वितरण को लेकर बायोमेट्रिक लिया गया । उसके बाद भी  लाभुकों के बीच अगस्त माह का राशन का वितरण नहीं किया गया है । जबकि अंचल पदाधिकारी से लाभुकों को जानकारी मिली है कि लाभुक ने अगस्त माह का उठाव समय पर किया है । इधर, डीलर का कहना है कि लाभुकों का बॉयोमेट्रिक सितंबर माह का राशन के लिये किया गया है । अगस्त माह का राशन  का आवंटन उसे प्राप्त नहीं हुआ है । लाभुकों ने इसकी शिकायत जनवितरण प्रणाली से जुड़े वरीय अधिकारियों को भी प्रेषित की है । लाभुकों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है । आवेदन देने वालो में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उषा देवी, लालू राम, मोती चंद साव, शिला देवी, पंकज सिंह समेत कई लाभुकों के नाम शामिल हैं ।