पलामू डीडीसी ने हरिहरगंज में अधिकारियों-कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

Palamu DDC held review meeting with officers and personnel in Hariharganj, gave many instructions

पलामू डीडीसी ने हरिहरगंज में अधिकारियों-कर्मियों के साथ की समीक्षा बैठक, दिये कई निर्देश

--  कविलास मंडल
--  24 जुलाई 2021

हरिहरगंज (पलामू) । उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने शनिवार को हरिहरगंज प्रखंड सभागार में बीडीओ और प्रखंड कर्मियों के साथ बैठक कर, मनरेगा अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व अन्य योजनाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा के बाद कई जरूरी दिशा निर्देश दिया।

डीडीसी ने बिरसा हरित ग्राम योजना अंतर्गत बागवानी योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि वैसे पंचायत जहां बागवानी की स्थिति ठीक नहीं है। वैसे सभी पंचायतों में बागवानी योजना में सुधार करना सुनिश्चित करें। साथ ही बीडीओ व बीपीओ को बगवानी का लगातार मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया ।

बैठक के दौरान उन्होंने खड़कपुर व डेमा पंचायत के रोजगार सेवक को पंचायत में संचालित कार्यों की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना ग्रामीण में योग्य लाभुक का सूची से नाम बाहर ना हो, और अयोग्य लाभुकों का नाम सूची में दर्ज ना हो इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।

उन्होंने हरिहरगंज प्रखंड में आवास प्लस में छूटे हुए लाभुकों का भौतिक सत्यापन के बाद योग्य लाभुकों को आवास प्लस में नाम दर्ज करने का भी निर्देश दिया। बता दें कि डीडीसी मेघा भारद्वाज का हरिहरगंज में यह पहली आगमन थी। जिस दौरान सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

बाद में डीडीसी ने हरिहरगंज थाना के सामने शहर स्थित डाक बंगला परिसर का भी निरीक्षण किया। जहां संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया। इसके पहले उन्होंने सरसोत पंचायत के रामपुर गांव में करीब सात एकड़ भूमि पर बागवानी योजना के तहत पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया। बीडीओ जयप्रकाश नारायण,बीपीओ विष्णु प्रताप मिश्र, परियोजना पदाधिकारी उपेंद्र राम, बिमलेश विश्वकर्मा, कनीय अभियंता दीपक कुमार के आलावा पंचायत सचिव, रोजगार सेवक सहित कई सरकारी सेवक मौजूद थे ।