नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का विधान सभा मार्च : आन्दोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज : छात्रों ने मिथिलेश ठाकुर के काफिले पर पानी का बोतल फेंका

नियोजन नीति के विरोध में छात्रों का विधान सभा मार्च : आन्दोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज : छात्रों ने मिथिलेश ठाकुर के काफिले पर पानी का बोतल फेंका

रांची । विधान सभा सत्र के अन्तिम दिन नियोजन नीति में व्याप्त विसंगतियों को लेकर गुरुवार को छात्रों ने विधानसभा मार्च निकाला। छात्रों को नियन्त्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया व आंसू गैस के गोले भी दागे। वहीं आक्रोशित छात्रों ने राज्य सरकार के पेयजल व स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर के काफिले पर पानी का बोतल फेंका।

झारखंड यूथ एसोसिएशन और झारखंड स्टूडेंट्स युनियन के बैनर तले राज्य भर से पहुंचे छात्रों को रोकने के लिए पुलिस विधानसभा की ओर जाने वाले सभी मार्गों की कड़ी घेराबंदी की थी। हालांकि, जगन्नाथ मंदिर की ओर से छात्र बैरिकेटिंग तोड़ कर आगे बढ़ना चाहा। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखायी। वहीं लाठीचार्ज से खफा छात्रों ने भी पुलिस पर पथराव शुरु कर दिया। काफी देर तक हंगामा होते रहा। जानकारी के अनुसार आधा दर्जन छात्रों के साथ कुछ पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं। हंगामे की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया। हालांकि, स्थिति नियन्त्रण में है।

विधानसभा के समीप तक पहुंच गये थे आन्दोलनकारी

बता दें कि राज्यभर के करीब 500 की संख्या में छात्र शहीद मैदान में डटे हुए थे। इसके बाद नारेबाजी करते हुए जगनाथ मंदिर पहुंचे। जबतक पुलिस रोकने की कोशिश करते बैरिकेटिंग तोड़ विधान सभा की ओर बढने लगे। हालांकि, समय रहते पुलिस ने छात्रों को रोक लिया।