देवघर में हेमंत ने कहा : हमारे देखे हुए सपनों को आज पीएम मोदी ने साकार किया

देवघर में हेमंत ने कहा : हमारे देखे हुए सपनों को आज पीएम मोदी ने साकार किया


-- समाचार डेस्क

झारखंड के लिए 16800 करोड़ रुपए के अलग-अलग प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन और शिलान्य को लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए उनका आभार जताते हुए कहा कि हम लोगों ने 2010 में जो सपना देखा था, उस सपने को आज हमारे पीएम ने पूरा किया । यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है‌ । अनेक सड़कें, अनेक योजनाएं, जिनका शिलान्यास हो रहा है, यह राज्य के विकास लिए मील का पत्थर साबित होगा । मुख्यमंत्री ने देश की मकान और महल से तुलना करते हुए झारखंड व उसके नागरिकों को देश का निर्माण करने वाला बताते हुए इस दिन को ऐतिहासिक बताया ।

हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड अब विकास करने लगा है और केंद्र सरकार का सहयोग बना रहा तो अगले 5-7 साल में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा । हेमंत सोरेन ने कहा, निश्चित रूप से आज सिर्फ देवघर ही नहीं झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है । इसलिए है कि जो हम सपने देखते हैं और जब वह सपना साकार होता है, और उसे हम धरातल पर उतरते हुए अनुभव करते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है । उस सपने को साकार करने के लिए हमारे बीच पीएम आए हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है ।

हेमंत सोरेन ने कहा कि आज देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन हो रहा है और नागरिक उड्डयन मंत्री ने भी कई घोषणाएं की हैं, उम्मीद ही नहीं भरोसा है कि कनेक्टिविटी जल्द शुरू होगी । सीएम सोरेन ने कहा कि किसी राज्य के विकास में मार्गेों का बहुत योगदान होता है, चाहे सड़क मार्ग हो, जलमार्ग या वायुमार्ग । मैं साहिबगंज में भी जलमार्ग के लिए पीएम को धन्यवाद देता हूं । जो वर्षों से यह राज्य जहां का तहां दिखता था वह हिलता चलता दिख रहा है । हेमंत सोरोन ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का सहयोग आपके सामने है । आनेवाले दिनों में इस सहयोग की बदौलत राज्य और तरक्की करेगा ।