ईडी के समक्ष नहीं होकर सीएम हेमंत पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

ईडी के समक्ष नहीं होकर सीएम हेमंत पहुंचे सुप्रीम कोर्ट

रांची । रांची में हुए जमीन घोटाला मामले में सीएम हेमंत सोरेन को 24 अगस्त को यानी आज गुरुवार को ईडी के सामने हाजिर होना था। लेकिन वे ईडी के समक्ष हाजिर न होकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गये हैं । इस मामले में उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है ।

आज सीएम के बदले मुख्यमंत्री‌ सचिवालय का एक कर्मी ईडी के दफ्तर अपने साथ एक लिफाफा पहुंचा था ।

पहले भी, जब सीएम को 14 अगस्त को पूछताछ के लिए ईडी के समक्ष हाजिर होना था, इसी तरह का लिफाफा लेकर सीएम का मातहत ईडी के दफ्तर पहुंचा था। जिसमें सीएम की ओर से समन को गैरकानूनी बताते हुए, कानून का सहारा लेने की बात कही गयी थी ।