छतरपुर थानाक्षेत्र में तीन अलग अलग शव मिलने से सनसनी

छतरपुर थानाक्षेत्र में तीन अलग अलग शव मिलने से सनसनी

पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र में तीन अलग अलग शव मिले हैं । पुलिस ने तीनों शव बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया है और तफ्शीश में जुट गयी है ।

करमाकला सूर्यमंदिर के समीप में इसी गांव के युवक का शव मिला

इनमें एक युवक का शव एनएच 98 किनारे बसे हुए करमाकला बउरहवाखांड़ गांव में सूर्यमंदिर के पास एक खेत से मिला है । मृतक की पहचान इसी गांव के राजनाथ यादव के (30 वर्षीय) पुत्र अजय कुमार के रूप में हुई है । ग्रामीणों के मुताबिक युवक पिछले दो-तीन से खाना नहीं खा रहा था और केवल शराब पी रहा था । बुधवार की रात इसका घर वालों से झगड़ा भी हुआ था । कुछ लोगों का कहना है कि घरवालों से झगड़ा करके शराब के नशे में युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया है जिससे उसकी मौत हो गयी है । थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के मुताबिक युवक की मौत अत्यधिक शराब पीने के कारण हुई है । वैसे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा । बताते चलें कि इस टोले पर पिछले छह माह में इस चौथे व्यक्ति ने आत्महत्या की है । यह टोला अवैध शराब बनाने-बेचने को लेकर चर्चा में रहता है ।

डाली गांव में मिला एक पुरूष और एक महिला का शव

डाली गांव में एक महिला और एक पुरूष का शव अलग अलग मिला है । पुरूष की पहचान सुरेश पासवान (45 वर्ष) के रूप में की गयी है । सुरेश का शव उसके घर के आंगन में मिला है । किन्हीं का यह कहना है कि सुरेश ने आत्महत्या कर ली है । जबकि अधिकांश ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश के साथ निर्मम मारपीट के बाद उसकी हत्या कर दी गयी है । क्योंकि सुरेश के शरीर पर कई जगह चोट के निशान हैं ।


बताया जा रहा है कि सुरेश ने पहली पत्नी की मौत के बाद दूसरी शादी अंतर्जातीय विवाह किया था । दूसरी पत्नी तीन दिन पहले माइक्रो फाइनेंस कंपनी के लोन का किस्त वसूलने वाले एक युवक के साथ चली गई है जो अभी तक वापस नहीं आयी है । बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी ने उक्त कंपनी से 40 हजार का लोन लिया था जिसमें 20 हजार रूपया कंपनी के उसी युवक ने रख लिया था । इस मामले को लेकर मृतक और युवक के बीच विवाद भी हुआ था । बुधवार की रात में क्या क्या हुआ, यह पुलिस खंगालने में लगी है ।

नवेली ने ससुराल में फांसी लगायी

करीब सात माह पूर्व डाली के ओमप्रकाश यादव से डुमरिया थानाक्षेत्र के करमा गांव के लालचंद यादव की पुत्री सबिता उर्फ कोमल ब्याही गयी थी । गुरूवार की सुबह कोमल का शव डाली स्थित उसके ससुराल के एक कमरे की छत की लकड़ी में फंदे से लटकता हुआ मिला ।


बताया जा रहा है कि कोमल के ससुराल वाले लगातार कोमल पर किसी अन्य युवक से फोन पर हमेशा बात करने का आरोप लगाते थे । कोमल से ससुराल वालों के विवाद को लेकर डाली गांव में बुधवार को पंचायत भी हुई थी जिसमें कोमल के नैहर से परिजन भी शामिल हुए थे । पंचायत ने कोमल को फटकार भी लगायी थी । इस मामले को लेकर पति पत्नी में अक्सर झगड़ा भी होता था ।  पुलिस इस मामले की तहकीकात में भी जुट गयी है । इधर कोमल के नैहर के परिजनों ने कोमल की मौत को दहेज हत्या बताया है । कोमल के भाई और पिता का आरोप है कि दहेज में सोने की चेन न मिलने के कारण ससुराल वाले कोमल को प्रताड़ित करते थे । भाई का कहना है कि उनकी बहन की हत्या करके शव को फंदे से लटका दिया गया । जब वे लोग डाली पहुंचे तो कोमल के ससुराल के सभी लोग घर से फरार थे ।