हरिहरगंज : बीज वितरण में धांधली का आरोप

हरिहरगंज : बीज वितरण में धांधली का आरोप


-- संवाददाता
-- 28 अक्तूबर 2021

हरिहरगंज (पलामू)। हरिहरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के अधिकांश किसानों तक रवि या अन्य फसलों का बीज नहीं मिलने से किसान मायूस हैं । किसानों का कहना है कि संबद्ध अधिकारियों ने बीज दलालों और चमचों को दे दिये और किसानों को दरकिनार कर दिया ।

गुरुवार को प्रखण्ड क्षेत्र के अररुआ कला से कपिलदेव यादव, कोसडीहरा से विनय राम, लंगुराही व खाप कटैया से ललन यादव, चिंता कुंवर, सारदा देवी, प्रमिला देवी, मनवां देवी व सोनामति देवी आदि सरसों का बीज लेने प्रखंड कृषि कार्यालय पंहुचे । लेकिन कार्यालय बंद था । सबंधित अधिकारियों के हवाले से कहा गया कि बीज वितरण कर दिया गया और समाप्त हो गया। इस दौरान किसानों ने बताया कि अगर हमलोगों को सरसों का बीज मिल जाता तो दो चार दस कट्ठा में लगाते ताकि दो सौ रुपये सरसों का तेल नहीं खरीदना पड़ता।‌ उक्त लोगों ने बताया कि सप्ताह में एक दो बार ही कार्यालय खोला जाता है। कार्यालय में व्याप्त गंदगी से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है ।

सरसों बीज वितरण के संबंध में पूछे जाने पर सिंगल विंडो के एटीएम परवीन जहां ने बताया कि दो चार दिन पहले 182 किलोग्राम सरसों का बीज आया था‌ । जिसे सांसद प्रतिनिधि, बीएओ व एटीएम के द्वारा शाम के समय में किसानों के बीच वितरण कर दिया गया। लेकिन यह जांच का विषय है कि किन-किन किसानों तक सरसों का बीज पहुंचा ? अब, जबकि विभाग पर ये आरोप लग रहे हैं तो विभागीय अधिकारियों को उन किसानों के नाम सार्वजनिक करने चाहियें जिन्हें उन्होंने सरसों का बीज दिया है ।

बीएओ ने इस मामले में दी सफाई

इस संबंध में पूछे जाने पर बीएओ सरजुन राम ने बताया कि 1 क्विंटल 82 किलोग्राम सरसों का बीज प्राप्त हुआ था। जिसका वितरण बीडीओ और सांसद प्रतिनिधि व अन्य पंचायतों के मुखिया व प्रतिनिधियों की मौजूदगी में बैठक में लिए गए निर्णय के तहत ग्रामीण क्षेत्र के किसानों के बीच किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि बीज कम आया था और किसानों की संख्या ज्यादा होने के कारण सभी को बीज दिया जाना संभव नहीं था। नगर पंचायत क्षेत्र के लोग भी बीज की उम्मीद लगाए थे। जबकि बैठक में यह तय किया गया था कि प्राप्त बीज का वितरण सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों के बीच ही करना है । उन्होंने कहा कि आगे जैसे ही और बीज प्राप्त होगा नियमानुसार वंचित कृषकों को भी इसका लाभ मिलेगा। जानकारी के अनुसार अररुआ कला, कोडिहरा, खाप कटैया आदि गांव नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आते हैं।