बिहार के डीएसपी सहित 3 लोग झारखंड में हुये गिरफ्तार, उनपर हत्या का लगा आरोप

3 people including DSP of Bihar arrested in Jharkhand, accused of murder

बिहार के डीएसपी सहित 3 लोग झारखंड में हुये गिरफ्तार, उनपर हत्या का लगा आरोप

-- समाचार डेस्क
-- 10 जुलाई 2021

झारखंड के कोडरमा जिले के चंदवारा थाना क्षेत्र के  जवाहर घाट के पास फिसरी जंगल में बिहार से पिकनिक मनाने आए बक्सर के प्रशिक्षु DSP आशुतोष कुमार की सर्विस रिवॉल्वर से चली गोली से एक युवक की मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर शाम की है। घटना के बाद पुलिस ने आशुतोष कुमार समेत उनके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

आशुतोष कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। डीएसपी के अनुसार, सौरव उनकी सर्विस रिवॉल्वर लेकर फोटो खिंचवाने लगा। तभी गोली चल गई। गोली पटना के बेऊर निवासी निखिल रंजन (25) के सीने में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर, मृतक के पिता ऋषि देव सिंह ने आशुतोष कुमार पर आपसी रंजिश में सर्विस रिवाल्वर से गोली मारने का आरोप लगाया है। थाना में दिए गए आवेदन में पैसे की लेनदेन को लेकर पूर्व में भी विवाद होने की बात कही गई है। ऋषि देव सिंह गया के चेरखी थाना में अवर निरीक्षक के पद पर हैं।

घटना के संबंध में चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप ने बताया कि आशुतोष कुमार बोल रहे हैं कि फोटो शूट करते समय उनकी सर्विस रिवॉल्वर सौरभ कुमार ने ले ली थी। इसी क्रम में अचानक गोली चली और निखिल रंजन के सीने में लग गई। उनकी गाड़ी को कोडरमा थाना में रखा गया है। युवकों द्वारा शराब पीने की जानकारी मिली है। पुष्टि के लिए ब्लड सैंपल लिया गया है।

"अगर छुट्टी में होते तब न जमा करते सर्विस रिवॉल्वर ?" : एसपी

पूरे मामले में बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आशुतोष बहरहाल ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर के साथ अटैच थे। उनकी ट्रेनिंग चल रही थी। किन परिस्थितियों में वहां पहुंचे यह जांच का विषय है। सर्विस रिवॉल्वर लेकर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि छुट्टी में रहते तब न जमा करते। हालांकि, जब उनसे पूछा गया कि क्या आशुतोष बिना छुट्टी के झारखंड चले गए थे तो एसपी ने कहा- 'ना! हम बाद में बात करते हैं।

प्रशिक्षु DSP आशुतोष कुमार रोहतास (बिहार) के रहने वाले हैं। वो बक्सर के सिमरी थाना के प्रभार में भी है। दो दिनों की छुट्टी पर वो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आए थे। पुलिस को मौके पर शराब की बोतल भी मिली है।

आपसी रंजिश में हत्या का आरोप

जानकारी के अनुसार अपने पुत्र की गोली लगने से मौत की खबर सुनकर कोडरमा थाना पहुंचे गया के चेरखी थाना में वर्तमान में पुलिस अवर निरीक्षक के रूप में पदस्थापित ऋषिदेव प्रसाद सिंह ने आवेदन देकर कहा है कि नौ जुलाई की शाम 4:30 बजे सूचना मिली कि उनके पुत्र निखिल रंजन की हत्या उसके दोस्त आशुतोष कुमार (बक्सर जिला में प्रशिक्षु डीएसपी) के अलावा सौरव कुमार व सूरज कुमार ने गोली मार कर कर दी है । आरोपियों ने आशुतोष कुमार की सर्विस पिस्टल से आपसी रंजिश के कारण घर से लाकर डैम के पास गोली मार कर हत्या कर दी । उन्होंने बताया कि आठ जुलाई की शाम छह बजे आशुतोष बिहार शरीफ इंगेजमेंट में ले जाने की बात कहकर घर से निखिल को बुलाकर ले गया था । इससे पहले निखिल को 30 जून को भी आशुतोष अपने दोस्तों के साथ खगौल पटना से लेकर गया था ।

उन्होंने कहा कि उनके पुत्र के साथ तीन वर्ष से उसकी रंजिश चल रही थी । एक बार पैसे के लेनदेन में हम घर वालों को पैसा चुकाना पड़ा था । फिर नए तरीके से पैसे की मांग कर रहा था, जिसके कारण निखिल परेशान रहता था । वह इनसे दोस्ती भी खत्म करना चाहता था, पर किसी अज्ञात कारण से इनके साथ चला गया । इधर, मृतक के मामा अनिल कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि पूरे विवाद की वजह आईपीएल में सट्टेबाजी है । कुछ लड़की की भी बात सामने आई है । ये आईपीएल सट्टेबाजी का रैकेट चलाता है और पैसा जमा कर इसमें लगाता है । पिछले साल नुकसान होने पर हम सभी ने पैसे देकर विवाद सुलझाया था ।

घटनास्थल पर चंदवारा थाना प्रभारी सोनी प्रताप, तिलैया डैम ओपी प्रभारी विशाल पांडेय, कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली है । पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है ।