पलामू डीसी के जनता दरबार में अब तक 12 हजार से अधिक मामले निष्पादित: आज भी लगी भारी भीड़

पलामू डीसी के जनता दरबार में अब तक 12 हजार से अधिक मामले निष्पादित: आज भी लगी भारी भीड़


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू । अपनी तमाम  व्यस्तताओं के बावजूद भी पलामू डीसी ए दोड्डे हर मंगलवार और शुक्रवार को अपने कार्यालय वेश्म में जनता दरबार लगाते ही हैं । कोशिश होती है कि जनता दरबार में आम लोगों की समस्याओं का त्वरित निष्पादन हो । यही वजह है कि हर जनता दरबार के दिन लोगों की भारी भीड़ उमड़ती है । मंगलवार को लगाये गये जनता दरबार में 50 लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट निदान किया गया ।

उपायुक्त ने गंभीर बीमारी से ग्रसित चार लोगों की आर्थिक मदद की

जनता दरबार में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के धर्मेंद्र कुमार ने उपायुक्त से ईलाज हेतु आर्थिक मदद की गुहार लगायी, जिस पर उपायुक्त ने धर्मेंद्र को रेड क्रॉस के माध्यम से बीस हजार रुपये की आर्थिक मदद की। पांकी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र उरांव ने उपायुक्त को बताया कि उनकी मां टीवी की बीमारी से ग्रसित हैं और एक फेफड़ा भी खराब हो चुका है । जिस पर उपायुक्त ने सुरेंद्र को रेड क्रॉस के माध्यम से इलाज हेतु दस हजार रुपये की आर्थिक मदद की। गठिया रोग से जूझ रहे डाल्टनगंज की सोनी कुमारी और रेहला थाना क्षेत्र के सोहन राम को उपायुक्त ने इलाज हेतु दस-दस हजार रुपये की आर्थिक मदद रेड क्रॉस के माध्यम से की ।

जमीन विवाद, पेंशन, आवास, सरकारी कार्यालयों में काम न होना, पेयजल संकट आदि से संबद्ध होते हैं अधिकतर मामले

पलामू डीसी के जनता दरबार में मुख्य रूप से जमीन संबंधी, प्रधानमंत्री आवास व जमीन दाखिल खारिज, जमीन हड़पने, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन आदि से सबंधित मामले अधिक आते हैं । सरकारी कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा जायज काम न करना तथा पेयजल संकट आदि से जुड़े मामले भी आते हैं । अधिकतर मामलों में डीसी संबद्ध विभाग या पदाधिकारियों को फोन लगाकर मामले के त्वरित निष्पादन की कोशिश करते हैं । शेष मामले संबद्ध पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए निर्धारित समय सीमा के भीतर निष्पादित करने के निर्देश दिये जाते हैं । इस तरह से वर्तमान डीसी के कार्यकाल में अबतक 12 हजार से अधिक मामलों का निबटारा हो चुका है ।