नवरात्र पर घर आये टीएसपीसी के एरिया कमांडर को पुलिस ने पकड़ा

नवरात्र पर घर आये टीएसपीसी के एरिया कमांडर को पुलिस ने पकड़ा


-- अरूण कुमार सिंह

नवरात्र पर घर आये टीएसपीसी के एरिया कमांडर गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू यादव उर्फ उमेश यादव को पलामू जिले की मनातू पुलिस ने गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया है । गुड्डू पिछले 5 वर्ष से फरार चल रहा था । उसके खिलाफ मनातू एवं लातेहार थाने में एक-एक कांड दर्ज हैं ।

इस बावत पुलिस की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मनातू पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि टीएसपीसी का सब जोनल गौतम उरांव एवं एरिया कमांडर गुड्डु कुमार उर्फ गुड्डु यादव उर्फ उमेश यादव उम्र करीब 23 वर्ष पिता गजाधर यादव सा0- रामपुर थाना लावालौंग जिला चतरा अपने दस्ता सदस्यों के साथ ठेकेदारों से लेवी वसूली करने हेतु एवं अप्रिय घटना कारित करने के उद्देश्य से चतरा एवं पलामू जिला के सीमावर्ती गावों केकरगढ़, झिरनिया, झरदार, हेडूम, द्वारिका, रामपुर, रिम्मी, कोटारी के आसपास भ्रमणशील है । तथा एरिया कमांडर कमांडर गुड्डु कुमार उर्फ गुड्डु यादव उर्फ उमेश यादव शाम को अपने पैतृक आवास रामपुर में आने की संभावना है। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को देते हुए पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश में मनातू पुलिस की छापामारी टीम गठित की गयी । यह टीम समय करीब 15.15 बजे शाम सरकारी वाहन से ग्राम रामपुर थाना लावालौंग जिला चतरा के लिए प्रस्थान किये तथा ग्राम द्वारिका थाना पांकी जिला पलामू पहुँचकर वहां से पैदल ग्राम रामपुर थाना लावालौंग के जंगल की ओर प्रस्थान किये। समय करीब 18.20 बजे जब छापामारी टीम ग्राम रामपुर स्थित गुड्डु कुमार उर्फ गुड्डु यादव उर्फ उमेश यादवके पैतृक आवास के निकट पहुँची तो आवास के निकट दिख रहे लोग पुलिस को देखकर पूरब दिशा में स्थित जंगल की तरफ भागने लगे। उक्त भाग रहे लोगों का छापामारी टीम के द्वारा पीछा कर एक व्यक्ति को दौड़ाकर पुलिस बल की सहायता से अपने नियंत्रण में लाया गया। नाम पता पूछे जाने पर उक्त व्यक्ति के द्वारा अपना नाम पता टीएसपीसी का एरिया कमांडर गुड्डु कुमार उर्फ गुड्डु यादव उर्फ उमेश यादव उम्र करीब 23 वर्ष पिता गजाधर यादव सा0- रामपुर थाना लावालौंग जिला चतरा बताया । ये बताये कि नवरात्र के समय ये अपने दस्ता के साथ घर आये थे जिसमें टीएसपीसी संगठन के सब जोनल कमांडर रौशन उरांव (सुईयाटांड़, थाना बालूमाथ जिला लातेहार) और भूपेश यादव पिता (पसांगन, थाना मनिका, जिला लातेहार) तथा रविन्द्र यादव (केकरगढ़, थाना पांकी, जिला पलामू) भी साथ आये हुए थे। गुड्डु कुमार को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उक्त अभियुक्त पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहा था। यह मनातू थाना एवं लातेहार थाना में उग्रवादी कांडो में वांछित है। इसके विरूद्व वारंट माननीय न्यायालय द्वारा निर्गत किया गया है।

गिरफ्तारी में मनातू थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र मिश्रा, सहायक अवर निरीक्षक सुखनाथ लोहार के अलावा पुलिस जवान शामिल थे.