पलामू : सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की मौत मामले में जांच के लिए नावा बाजार थाना पहुंची सीआईडी की टीम

पलामू : सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की मौत मामले में जांच के लिए नावा बाजार थाना पहुंची सीआईडी की टीम


-- बबलू कुमार गुप्ता
-- 20 जनवरी 2022

नावा बाजार (पलामू) । नावा बाजार थाना में बृहस्पतिवार को सब इंस्पेक्टर लालजी यादव की मौत मामले की जांच करने रांची से सीआईडी की टीम पहुंची । सीआईडी की टीम ने मजिस्ट्रेट राकेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में उस सील कमरे को खुलवाया, जिसमें लालजी यादव ने कथित रूप से आत्महत्या की थी । टीम ने कमरे में रखी हर चीजों और स्थितियों का बारीक अध्ययन किया ।

नावा बाजार के पूर्व थाना प्रभारी लालजी यादव को पलामू कप्तान चंदन सिन्हा के द्वारा 6 जनवरी 2022 को निलंबित कर दिया था । गत 11 जनवरी 2022 को नावा बाजार थाना के ही एक कमरे के छत में लगे पंखा से मफलर के फंदे के सहारे उनका शव मिला था । इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने  लालजी यादव की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग को लेकर एनएच 98 मुख्य पथ को 16 घंटे तक जाम कर दिया था । राज्य सरकार ने इस मामले की जांच सीआईडी से कराने की अनुशंसा की है । हांलाकि लालजी यादव के भाई ने मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाइकोर्ट में याचिका भी दायर की है ।