हरिहरगंज : तुरी में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ़ ने जरूरतमंदों में बांटे कई सामग्री

हरिहरगंज : तुरी में सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत सीआरपीएफ़ ने जरूरतमंदों में बांटे कई सामग्री


-- कविलास मंडल
-- 28 जनवरी 2022

हरिहरगंज (पलामू) । थाना क्षेत्र के तुरी ग्राम स्थित उमवि परिसर में ई-134 बटालियन के कमांडेंट सुदेश कुमार (मेदिनीनगर)के निर्देशन पर सहायक कमांडेंट चंदन कुमार के नेतृत्व में सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।जिसके तहत जरूरतमंद दिव्यांग,वृद्ध, विधवाओं और गरीबों को कंबल,मच्छरदानी, रेडियो, खाना बनाने के बर्तन आदी कई सामग्रियों का वितरण किया गया।

इस दौरान सहायक कमांडेंट ने कहा कि यह सीआरपीएफ और जनता के बीच के खाई को पाटने की कोशिश है। मिलकर हाथ बढ़ाएंगे के साथ मंत्र को लेकर आम जनता से जुड़ने का सीआरपीएफ की एक सार्थक पहल है।इसमें आमजनों की सहभागिता और उत्साह देखने लायक रहा।

उन्होंने बताया कि जनकल्याण के कई कार्यक्रम सीआरपीएफ द्वारा समय-समय पर इस तरह के कई जनकल्याण के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं ताकि जो लोग गलत धारा में शामिल हुए हैं,वो लोग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़कर सुख चैन की जिंदगी गुजार सकें।

मौके पर सहायक कमांडेंट चंदन कुमार,निरीक्षक रामजी सिंह, उप निरीक्षक सत्ययोम त्यागी, रंजीत कुमार , सीआरपीएफ के जवान गोमा राम, धीरज कुमार, ब्रमन कुमार के अलावा मुखिया प्रतिनिधी अशोक कुमार, अरविन्द पासवान, समाजसेवी बुधन सिंह यादव, कृष्ण कुमार सिंह, महेन्द्र यादव आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।