अपने पुत्र की हत्या किये जाने के शक में उसने चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी...

Suspecting-that-his-son-was-murdered,-he-had-killed-his-uncle-with-an-ax.

अपने पुत्र की हत्या किये जाने के शक में उसने चाचा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी...

-- संवाददाता
-- 19 जून 2021

पलामू और लातेहार जिले की सीमा पर बसे और मनिका से सटे एजामाड़ कॉलोनी के अधेड़ भादे नायक हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने उक्त कॉलोनी के ही आरोपी शत्रुधन कुमार नायक उर्फ सत्येंद्र को गिरफ्तार कर लिया है । सत्येन्द्र ने पुलिस को बताया है कि उसने अपने चाचा भादे नायक की हत्या इसलिए कर दी थी, क्योंकि उसे शक था कि उसी ने उसके पुत्र की हत्या की है ।

दरअसल, आरोपी के बेटे का शव लगभग एक साल पूर्व गांव के ही एक कुयें से बरामद किया गया था । बेटे की मौत के बाद से ही सत्येन्द्र को शक हो गया था कि उसके चाचा ने ही कुयें में गिराकर उसके पुत्र को मार डाला था । इसके बाद से वह भादे की हत्या करने के फिराक में रहने लगा ।

हर रात भादे खाना खाकर अपने घर के बाहर बैठकर गांजा पीता था । उस रात भी करीब साढ़े दस बजे वह खाना खाकर बाहर गांजा पी रहा था तो उसकी पतोहू को छोड़कर घर में सभी लोग सो गये थे । रात 11 बजे जब पतोहू बाहर निकली तो भादे नायक की गर्दन कटी थी और वह मर चुके थे । इस घटना को पुलिस ने तकनीक की मदद से सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया ।