हरिहरगंज : मुहर्रम को लेकर हुई बैठक, कहा- कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही मनायें  मुहर्रम का त्यौहार

Hariharganj: Meeting held regarding Muharram, said- Celebrate the festival of Muharram only according to the Corona guide lin

हरिहरगंज : मुहर्रम को लेकर हुई बैठक, कहा- कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही मनायें  मुहर्रम का त्यौहार

-- कविलास मंडल
-- 16 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । हरिहरगंज थाना में शनिवार को सम्पन्न शान्ति समिति की बैठक में अधिकारियों ने कोरोना  गाइड लाइन और निर्देशानुसार ही शान्ति, सादगी और आपसी सौहार्द से मोहर्रम का त्यौहार मनाने का सख्त निर्देश दिया है। इसकी अध्यक्षता सीओ वासुदेव राय और संचालन पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने की । बैठक में दोनों समुदाय के प्रबुद्घ लोगों अलावा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों सहित कई गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

भीड़, जुलूस और डीजे साउंड पर पूर्ण प्रतिबन्ध

इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि मुहर्रम का त्योहार त्याग और बलिदान का पर्व है। जिसे हर हाल में आपसी भाईचारे का मिसाल कायम रखते हुए ही मनाना है। सीओ वासुदेव राय ने कहा कि मुहर्रम के दौरान कहीं भी जुलूस या भीड़ पर पूरी तरह प्रतिबन्ध है। इस दौरान कुछ गिने चुने प्रतिनिधि ही ताजिया से संबन्धित रस्म निभाएंगे। बीडीओ जयप्रकाश नारायण ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है।‌ थोड़ा कम जरूर हुआ है। किन्तु इस दौरान हमें कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी है। उन्होंने सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइड लाइन के निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया।

असामाजिक तत्वों पर रहेगी पुलिस की कड़ी नजर : थाना प्रभारी

पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने भी त्यौहार शान्ति और सादगी तरीके से मनाने की सख्त हिदायत दी। कहा कि किसी तरह की कोई भी असामाजिक हरकत करने वाले तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों और सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी नजर रहेगी । सोशल मीडिया का दुरुपयोग नहीं हो इसका हमेशा ख्याल रखना ही होगा। उन्होंने कोई भी गैर जरूरी और भड़काऊ संदेश पोस्ट नहीं करने की हिदायत दी। किसी तरह की कोई परेशानी हो तो सीधे प्रशासन को फोन से सूचित करने की बात कही। पुलिस हमेशा जनसेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने इंसानियत और मानवता का परिचय देने की अपील लोगों से की ।साथ ही लोगों को मुहर्रम त्यौहार की शुभकामनाएं भी दी।

बता दें कि इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुहर्रम का त्यौहार 19 अगस्त को मनाया जाना है। इसे लेकर 17 अगस्त मंगलवार को इस्लाम धर्मावलंबी स्थानीय कर्बला पर जाकर फातेहा की रस्म अदायगी के बाद उसी दिन शाम को मिट्टी कोड़ने की रस्म भी पूरी करते हैं । मौके पर मो इफ्तेखार अहमद नूरी, इरफान शाहिद,‌ बबलू साहिल, भोला गुप्ता, बुधन सिंह यादव, अशोक कुमार, कृष्ण कुमार सिंह, मुन्ना विश्वकर्मा, सन्नी गुप्ता, महादेव यादव आदि मौजूद थे।