IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का जवान घायल, डॉग की मौत

Cobra battalion jawan injured in iED blast, dog killed

IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का जवान घायल, डॉग की मौत

-- संवाददाता
-- 13 जुलाई 2021

झारखंड के गुमला जिले के कुरूमगढ़ थाना स्थित केरागानी जंगल में नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आइइडी ब्लास्ट में कोबरा-203 बटालियन का जवान विश्वजीत घायल हो गया, जबकि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में शामिल कोबरा बटालियन के डॉग की मौत हो गयी। घायल जवान को हेलीकॉप्टर से रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है । पुलिस नक्सलियों को घेरने के लिए सर्च अभियान चला रही है ।

गुमला पुलिस को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर सह प्रवक्ता बुद्धेश्वर उरांव अपने दस्ते के साथ केरागानी, कोचागानी व मरवा जंगल के इलाके में घूम रहा है और जंगलों में आइइडी बम बिछा रहा है । इस सूचना के बाद मंगलवार की सुबह चार बजे कोबरा 203 बटालियन के जवान जंगल में घुसे ।

कांस्टेबल विश्वजीत डॉग पकड़ा हुआ था । वह जंगल में बिछाये गये आइइडी बम की जांच करते हुए चल रहा था । इसी दौरान विश्वजीत का पैर आइइडी बम पर पड़ गया । जिससे विश्वजीत व डॉग एक साथ बम से उड़ गये । इससे घटना स्थल पर ही डॉग की मौत हो गयी, जबकि विश्वजीत घायल हो गया । इसके बाद शीघ्र सेना का हेलीकॉप्टर मंगाया गया और घायल को हेलीकॉप्टर से रांची मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया । पुलिस जंगल में सर्च अभियान चला रही है और नक्सलियों को घेरने की कोशिश कर रही है ।