विमल सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड कुख्यात गैंगस्टर श्याम राज शर्मा गिरफ्तार

विमल सिंह हत्याकांड का मास्टर माइंड कुख्यात गैंगस्टर श्याम राज शर्मा गिरफ्तार


-- संवाददाता
-- 6 जुलाई 2022

गढ़वा पुलिस ने विमल सिंह हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कांड के मास्टरमाइंड कुख्यात गैंगस्टर श्याम राज शर्मा उर्फ पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया है।

सदर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि पिछले दिनों शहर के सुखबाना में पूर्व से चल रहा है जमीनी विवाद को लेकर विमल सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई वीके सिंह द्वारा सदर थाना में गांव के ही कृष्णा पासवान, अनिल पासवान, अनिल राम तथा संतोष चंद्रवंशी पर षड्यंत्र के शहर गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। गोली चालन की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दो अपराधियों को मौके पर पकड़ कर पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा घटना को अंजाम देने वाले प्राथमिकी अभियुक्त श्याम राज शर्मा और पंकज शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है, उसने इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

डेढ़ दर्जन से अधिक कांडो में संलिप्त है गैंगस्टर : एसडीपीओ

एसडीपीओ अवध कुमार यादव ने बताया कि गैंगस्टर श्याम राज शर्मा पर विभिन्न थानों में 20 अपराधिक मामले दर्ज हैं। जिसमें चार हत्या, चार बैंक डकैती, रंगदारी, रोड रोबरी जैसी आपराधिक मामले शामिल है।

अन्य की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी

घटना को अंजाम देने में शामिल अनिल पासवान उर्फ भिकू पासवान एवं अन्य नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। एसडीपीओ ने कहा कि जल्द ही फरार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शहर में हावी हैं जमीन माफिया, अपराधियों से मिलकर देते हैं ऐसी घटना को अंजाम

गढ़वा शहर तथा आसपास के इलाके में आज भी जमीन माफिया हावी हैं। एसडीपीओ ने बताया कि जमीन के पुराने रंजीत को लेकर गैंगस्टर द्वारा विमल सिंह की हत्या कराई गई थी।

प्रेस वार्ता में पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना थाना प्रभारी राजीव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, कृष्ण कुमार कुशवाहा, संतोष कुमार एवं अभिमन्यु कुमार सिंह शामिल थे।