हरिहरगंज में पुलिस प्रशासन ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान:  वाहन चालकों समेत लोगों को किया जागरूक

हरिहरगंज में पुलिस प्रशासन ने चलाया सड़क सुरक्षा अभियान:  वाहन चालकों समेत लोगों को किया जागरूक

-- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस प्रशासन के द्वारा बुधवार को एनएच 98 पर थाना गेट से लेकर शहरी क्षेत्र कॉलेज मोड़ सहित कई जगहों पर सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।जिसमें मुख्यतः बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वाले लोगों को सड़क सुरक्षा सम्बंधित मामले में जागरूक करने की बात पर जोर दिया गया। इस अभियान में पुलिस अधिकारियों समेत कई कर्मीयों ने भी हिस्सा लिया। बता दें कि इसके पहले भी बीते मंगलवार की शाम को ब्रेथ एनालाइजर से ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया गया था।

सड़क सुरक्षा नियमों का हर हाल में करें पालन : थाना प्रभारी

अभियान का नेतृत्व कर्ता पुनि सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने कहा कि सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सड़क सुरक्षा नियमों का हर हाल में पालन करने का निर्देश दिया। ताकि सड़क हादसे और हादसे में होने वाली मृत्यु दर पर अंकुश लगाया जा सके। मुख्य रूप से उन्होंने बिना हेलमेट के बाइक नहीं चलाने की अपील करते हुए सड़क सुरक्षा के बारे में विद्यार्थियों सहित अन्य युवाओं और आम नागरिकों को विषेश तौर पर जागरूक करने पर जोर दिया।

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना खतरनाक

नियमों की अनदेखी करने वालों के बारे में बताया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षित उपकरणों के इस्तेमाल से कैसे सड़क दुर्घटनाओं को कम किया जा सकता है तथा अन्य व्यक्तियों की जान की रक्षा की जा सकती है। वहीं सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करना कितना खतरनाक हो सकता है इसके बारे में भी जानकारी दी गई।

परिवार सहित अन्य लोगों को भी जागरूक करने की अपील

पुलिस अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग कभी ना करें । सीट बेल्ट का प्रयोग के लिए परिवार और लोगों को प्रेरित करने, जागरूकता अभियान के क्रम में यातायात नियम का कड़ाई से पालन करने , हेलमेट न पहनने वाले बाईक चालकों को याताया नियमों का हर हाल में पालन करने की हिदायत दी गई। यह कहा गया कि आपकी थोड़ी सी चूक सड़क दुर्घटना का कारण बन सकती है। सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का भी सख्ती से पालन करने पर बल दिया।

इन नारों से किया सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक

एएसआई विक्रम सिंह ने यमराज बनकर जीवन की रक्षा के लिए लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया। इसके लिए समाजसेवी राजीव रंजन ने उन्हें मेडल देकर सम्मानित किया और कार्यों की प्रशंसा की। इस दौरान जागरूकता को लेकर मत करो वाहनों पर मस्ती, जिन्दगी नही है सस्ती, वाहन नियंत्रित गति से चलाएं, जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं, शराब पीकर वाहन चलाएगा, तो मौत की गारांटी मुफ्त में पाएगा के साथ ही तेज रफ्तार , दुर्घटना का विस्तार आदि जागरूकता नारे लिखे हाथों में तख्तियां लिए भ्रमण किया गया। अभियान में एसआई प्रकाश कुमार, एएसआई संजय कुमार सिंह आदि शामिल थे।