पलामू के छतरपुर-नौडीहा में आसमानी बिजली का कहर- 2 लोगों की मौत, 2 घायल, 11 बकरियां भी मरीं

Sky lightning havoc in Palamu's Chhatarpur-Naudiha - 2 people killed, 2 injured, 11 goats also died

पलामू के छतरपुर-नौडीहा में आसमानी बिजली का कहर- 2 लोगों की मौत, 2 घायल, 11 बकरियां भी मरीं

-- प्रमुख संवाददाता
-- 7 अगस्त 2021

पलामू जिले के छतरपुर और नौडीहा बाजार थानाक्षेत्र में शनिवार की दोपहर के बाद आसमानी बिजली ने कहर ढा दिया । हल्की बारिश के साथ लगातार हुई वज्रपात की कई घटनाओं में नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के दो लोगों की जान चली गयी और दो लोग घायल हो गये । वहीं, छतरपुर और नौडीहा थानाक्षेत्र में हुई दो अलग अलग घटनाओं में 11 बकरियों की भी मौत हो गयी ।

खेत में काम करते वक्त किसान की हुई वज्रपात से मौत

नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के करकट्टा पंचायत के गम्हरियाडीह निवासी सुरेश राम (45 वर्ष) नामक किसान अपने खेत में काम कर रहे थे । उसी वक्त हल्की बारिश के साथ वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में वे आ गये । उनकी मौके पर मौत हो गयी और वहां मौजूद एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया ।

एक नाबालिग ने भी तोड़ा दम

नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के ललगड़ा पंचायत के कुहकुहु गांव के अशोक यादव के दो नाबालिक बेटे - न वर्षीय राहुल कुमार (9 वर्ष) और राजू कुमार (13 वर्ष) बारिश से बचने के लिए अपने घर लौट रहे थे कि वज्रपात हुआ और दोनों इसकी चपेट में आ गये । राजू की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी जबकि राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

वज्रपात की चपेट में आकर 11 बकरियां भी मरीं

छतरपुर थानाक्षेत्र के मुरुमदाग गांव निवासी रमन यादव की छह बकरियां और नौडीहा प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पंचायत निवासी उपेंद्र विश्वकर्मा की पांच बकरियों ने भी वज्रपात की चपेट में आकर दम तोड दिया है । उक्त सभी घटनाओं से प्रभावित परिवार और गांव में मातम का माहौल है ।