हरिहरगंज : जमीन जोतने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पथरा ओपी प्रभारी सहित दोनों पक्षों के दो दर्जन घायल

Hariharganj: In the dispute of plowing land, two sides got injured, two dozen injured on both sides including stone OP in-charge

हरिहरगंज : जमीन जोतने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पथरा ओपी प्रभारी सहित दोनों पक्षों के दो दर्जन घायल

-- कविलास मंडल
-- 16 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । थाना क्षेत्र के पथरा ओपी अंतर्गत पड़रिया गांव में जमीन जोतने को लेकर उत्पन्न विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए। (शेष खबर विज्ञापन के बाद है-)

इनमें एक पक्ष के पड़रिया गांव के मुसाफिर पाल, राजमोहन यादव, उदय यादव, नागेंद्र यादव, योगेंद्र यादव, लखन यादव, कलावती देवी, धर्मेंद्र पाल, रविंद्र यादव, कृष्णा यादव व धनंजय सिंह तथा दूसरे पक्ष के पचमो के मुकेश सिंह, दिनेश यादव, पचमो के अमेरिका यादव, पड़रिया के सत्येंद्र यादव व तेतर यादव का नाम शामिल है।

सभी घायलों का सीएचसी में इलाज कराया गया।‌ जहां एक पक्ष के उदय यादव, मुसाफिर पाल व कलावती देवी जबकि दूसरे पक्ष के अमेरिका यादव को बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। घायलों में पचमो निवासी मुकेश सिंह चंद्रवंशी ने बताया कि पड़रिया गांव में 300 एकड़ सीलिंग का जमीन है जिसपर पचमो तथा पड़रिया के 150 लोग जोत कोड़ करते आ रहे हैं।

जबकि पड़रिया के ही लगभग 50 लोग उक्त जमीन में मदन मोहन सिंह, दिनेश सिंह व विजय सिंह से खरीदी कर लिया है जिस पर खेती करना चाहता है। सोमवार को पथरा ओपी पुलिस की उपस्थिति में विवाद शुरू हो गया ।देखते ही देखते दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी,‌ डंडों, ईंट व पत्थरों से वार करने लगे। इस दौरान दो दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद ओपी प्रभारी अजय राय को भी चोटें आई हैं ।