जब एक IAS अधिकारी, अधिकारी रहते हुए बेचने लगे सब्जी...

When an IAS officer started selling vegetables while being an officer...

जब एक IAS अधिकारी, अधिकारी रहते हुए बेचने लगे सब्जी...

-- विशेष संवाददाता
-- 28 अगस्त 2021

आप कल्पना करें कि जब कोई IAS अधिकारी नौकरी में होते हुए एक दिन सब्जी बेचते हुए मिलें तो आपके जेहन में कौन कौन सा ख्याल आएगा...!

सोशल मीडिया पर एक आईएएस की ऐसी ही कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं । ये अधिकारी जींस-शर्ट और हाथ में स्मार्टवॉच पहने फुटपाथ पर सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर लोग चौंके भी और तरह तरह की बातें भी कीं । लेकिन जब असली वजह सामने आयी तो लोगों ने संबद्ध IAS को सैल्युट देते हुए उनकी सादगी की तारीफ की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की ।

डॉ. अखिलेश मिश्र, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और सीनियर आईएएस अधिकारी हैं । उनकी सब्जी बेचते हुए तस्वीरें वायरल हुई तो उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया। हालांकि, तब तक उनकी पोस्ट के स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर फैल चुके थे। इसके बाद अधिकारी ने सबको बताया कि आखिर वह सब्जी क्यों बेच रहे थे।

आईएएस अधिकारी मीडिया को बताया, ‘मैं सरकारी काम से प्रयागराज गया था। वहां से वापस लखनऊ लौटते समय मैं सब्जी खरीदने लगा। सब्जी एक बुजुर्ग महिला बेच रही थी। इसी दौरान महिला का बच्चा थोड़ा दूर चला गया। उन्हें जानकारी नहीं थी कि मैं कौन हूं। ऐसे में उन्होंने मुझ से पूछा कि क्या मैं 5 मिनट उनकी दुकान देख सकता हूं? मैंने हां बोल दिया।’

उन्होंने आगे कहा, ‘महिला के दुकान से जाने के बाद कुछ लोग सब्जी खरीदने आ गए तो मैं ऐसे ही मजाक में सब्जी तौलने लगा। इस बीच, मेरे एक साथी ने फोटो खींच ली, और मजाक में उन्हें फेसबुक पर पोस्ट कर दीं, जिसके लोग अलग-अलग मायने निकालने लगे। आज देर से मैंने इस पोस्ट को देखा तो खुद डिलीट कर दिया।’