हरिहरगंज : सामग्री आपूर्तिकर्ताओं को बकाए राशि का शीघ्र हो भुगतान, नहीं तो होगा आंदोलन : सुषमा

हरिहरगंज : सामग्री आपूर्तिकर्ताओं को बकाए राशि का शीघ्र हो भुगतान, नहीं तो होगा आंदोलन : सुषमा

-- कविलास मंडल
-- 20 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । पीपरा प्रखंड की जिला परिषद् सदस्या सुषमा देवी ने डीडीसी पलामू से वितिय वर्ष 2016 /17 और 2017/18 में मनरेगा योजना अंतर्गत निर्मित गाय, बकरी और भैंस शेड के बकाया मेटेरियल मद की राशि शीघ्र भुगतान करने की मांग दोहराई है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही वेंडरों का बकाया राशि भुगतान नहीं किया गया तो जनहित में आंदोलन को बाध्य होंगे।

जिप प्रतिनिधि संदीप पासवान ने बयान जारी कर कहा कि प्रखंड के बभंडी, तेंदुई, मधुबाना, दलपतपुर आदि पंचायतों में कई शेड का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद मजदूरों की मजदूरी का भुगतान तो किया जा चुका है, लेकिन वेंडरों का मेटेरियल मद की राशि का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है। इस कारण वेंडरों और लाभुकों को सामग्री आपूर्तिकर्ताओं का कोपभाजन बनना पड़ रहा है। जिससे उन्हें कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कुछ अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण करने के लिए जनहित में उक्त योजनाओं को फिर से खोलने की मांग भी की ताकि लाभुकों द्वारा अपूर्ण योजनाओं को पूर्ण किया जा सके। बताया कि इस बाबत सामाग्री आपूर्तिकर्ताओं और लाभुकों द्वारा सम्बन्धित अधिकारीयों से कई बार गुहार लगाया जा चुका है बावजूद इसके तत्कालीन बीडीओ देवेंद्र कुमार के द्वारा मेटेरियल मद की राशि वगैर भुगतान किए ही योजनाओं को बन्द कर दिया गया है।जिस कारण लाभुकों, सामग्री आपूर्तिकर्ताओं में भारी आक्रोश है।

इस बाबत भौतिक सत्यापन के बाद विभिन्न क्षेत्रों के ग्राम रोजगार सेवकों, पंचायत सचिवों, मुखिया द्वारा अग्रतर कार्रवाई हेतु डीडीसी पलामू को जांच प्रतिवेदन भी भेजी गई थी। जबकि जिप सदस्य सुषमा देवी के द्वारा विशेष तौर पर जिला की बैठकों में इस मामले को उठाते हुए वेंडरों के बकाया राशि भुगतान कराने पर जोर दिया गया ।