पलामू में फिर हुआ पुलिसकर्मियों का थोक ट्रांसफर और पोस्टिंग :  84 किए गए इधर से उधर

पलामू में फिर हुआ पुलिसकर्मियों का थोक ट्रांसफर और पोस्टिंग :  84 किए गए इधर से उधर


-- संवाददाता

पलामू जिले में नावा बाजार थाना के पूर्व प्रभारी लालजी यादव की मौत के बाद एसपी स्तर से ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं हुई थी । अब फिर मंगलवार को थोक में पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर पोस्टिंग किया गया है ।  इसमें इंस्पेक्टर रैंक के 7 पुलिस अधिकारी समेत 84 पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं । एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने अपने जारी आदेश में कहा है कि सभी 24 घंटे के अंदर अपने-अपने नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देंगे ।

पुलिस निरीक्षक जगरनाथ धान को पांकी अंचल से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी हुसैनाबाद बनाया गया है । इंस्पेक्टर राज बल्लम पासवान को पांडु अंचल कैंप रेहला से स्थानांतरण करते हुए शहर अंचल की जिम्मेवारी सौंपी गई है । पुलिस निरीक्षक रवि संजय टोप्पो को हुसैनाबाद अंचल से साइबर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है । पुलिस निरीक्षक अजय कुमार को हुसैनाबाद थाना प्रभारी से हटाकर पांडू अंचल कैंप रेहला का इंस्पेक्टर बनाया गया है । पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार को साइबर थाना का प्रभारी से मुक्त करते हुए हुसैनाबाद अंचल का इंस्पेक्टर बनाया गया है ।

मेदनीनगर शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण कुमार मेहता को पांकी अंचल में तबादला कर दिया गया है । वहीं अभय कुमार सिन्हा को शहर थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है । इसी के साथ शहर थाना के करीब करीब सभी सब इंस्पेक्टरों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है । वही टीओपी 3 के प्रभारी अभिमन्यु कुमार सिंह को पुलिस केंद्र भेजा गया है । उनकी जगह मंतुष्ट महतो को टीओपी 3 का प्रभार दिया गया है ।