वीरकुंवर देवस्थल की भूमि पर अवैध रूप से हो रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग

वीरकुंवर देवस्थल की भूमि पर अवैध रूप से हो रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग

पलामू जिले के नावा बाजार प्रखंड के  बसना व वनखेता गांव के लोगों ने डीसी  शशिरंजन को एक हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देकर वहां वीरकुंवर देवस्थान की जमीन पर अवैध रूप से हो रहे  आंगनबाड़ी भवन निर्माण  पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।

ग्रामीणों ने अपने आवेदन में उल्लेख किया है कि  खाता नं 309 प्लौट नं०  370 का रकवा 0.14 डिसमिल जमीन वीरकुंवर देवस्थान के नाम की  है। जो सर्वे के नक्शा, खतियान और राजस्व अभिलेखों में अंकित है।

उक्त भूमि पर काफी लंबे अरसे से ग्राम बसना और वनखेता के ग्रामीणों द्वारा बाबा वीर कुँवर का पिंड स्थापित  किया गया है। जहां वर्षों से  दीपावली के दूसरे दिन सोहराई पर्व पर  हजारों श्रद्धालु  वीर कुंवर बाबा की पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में देवस्थान की जमीन को अतिक्रमण कर भवन निर्माण कराया जाना कहीं से जनहित में नहीं है। वीर कुंवर स्थल की जमीन अतिक्रमण करने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। ग्रामीणों ने स्थिति को देखते हुए अवैध रूप से कराए जा रहे निर्माण कार्य पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हुए इसकी जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगाई है।