छतरपुर पुलिस ने हथियार के साथ तीन TSPC समर्थकों को किया गिरफ्तार

छतरपुर पुलिस ने हथियार के साथ तीन TSPC समर्थकों को किया गिरफ्तार

पलामू जिले के छतरपुर थानाक्षेत्र के चुचरूमाड़ डैम के समीप जंगल के पास से छतरपुर पुलिस ने TSPC संगठन के तीन स्थानीय समर्थक को गिरफ्तार किया है । पकड़े गये कथित TSPC समर्थक गोविन्द यादव (उम्र 26 वर्ष पिता रामलाल यादव, गंझौली), शंभु परहिया (उम्र 30 वर्ष पिता स्व0 रामनंदन परहिया, तारूदाग डीढ़ी) और शिवपुकार कुमार उर्फ गोती साव (उम्र 30 वर्ष पिता चालमुकुन्द साव, चराईं) तीनों छतरपुर थानाक्षेत्र के ही रहने वाले हैं । पकड़े गये लोगों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, एक काला रंग का पल्सर मोटरसाईकिल, तीन मोबाईल फोन और TSPC उग्रवादी संगठन को पहुंताये जाने वाले आवश्यक दैनिक सामग्री भी बरामद किया है ।

इस संबंध में छतरपुर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि यह कार्रवाई वरीय अधिकारियों द्वारा मिली गुप्त सूचना के आधार पर पिछले 22 अगस्त को की गयी । पुछताछ में तीनों अभियुक्तों ने अपना अपराध स्वीकार किया है। इस संदर्भ में छतरपुर थाना में इन तीनों के अलावे TSPC उग्रवादी क्रियावादी संगठन के एरिया कमाण्डर एवं अन्य सदस्यों के विरूद्ध भादवि एवं आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान किया जा रहा है ।

छापामारी दल में थाना प्रभारी शेखर कुमार, पुअनि अजीत कुमार, रितलाल प्रसाद यादव, सअनि सुभाष गल्लिक, हवलदार मन्नु प्रसाद यादव, आरक्षी सच्चिदा कुमार पासवान, उमर हुरौन, अख्तर अंसारी और सुभाष कुमार आदि शामिल थे ।