बाबूलाल मरांडी पर लोहरदगा जिला सचिव ने दर्ज कराया एफआईआर

बाबूलाल मरांडी पर लोहरदगा जिला सचिव ने दर्ज कराया एफआईआर

लोहरदगा । झामुमो के लोहरदगा जिला अध्यक्ष मोजम्मिल अहमद के निर्देशानुसार जिला सचिव अनिल उरांव ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी प्राथमिकी दर्ज करायी है।

जिला सचिव ने अपने आवेदन में लिखा है कि - "झारखंड के निर्माण में हमारे समाज के कई नेताओं के बलिदान, खासकर शिबू सोरेन एवं उनके परिवार के द्वारा कठिन संघर्ष एवं त्याग के उपरांत झारखंड राज्य का निर्माण हुआ। श्री शिबू सोरेन जी को दिशुम गुरु की उपाधि से सम्मानित किया गया है। झारखंड राज्य के प्रत्येक नागरिक को अपने राज्य में मान और सम्मान के साथ रहने का पूरा अधिकार है। किसी को भी यह अधिकार नहीं है कि किसी भी नागरिक को घृणित और अपमान जनक शब्दों से संबोधित करें। चाहे वह सामाजिक बैठक के द्वारा या सोशल मीडिया के द्वारा या प्रिंट मीडिया के द्वारा हो । ऐसा कोई भी व्यक्ति राजनीतिक लाभ लेने हेतु ऐसी घृणित या अपमानित शब्दों का प्रयोग करता है, तो यह अपराध की श्रेणी में आता है।"

जिला सचिव ने कहा है कि बाबूलाल मरांडी भाजपा के नेता एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हैं। सम्मानित पद पर रहकर राजनीतिक लाभ लेने हेतु उन्होंने हमारे समाज और राज्य के नेता पर घृणित एवं अपमानित शब्दों का प्रयोग अपने भाषण में किया है। मैं या उद्धृत करना चाहूंगा कि दिनांक 16.8.2023 फॉलोएप झारखंड के फेसबुक हैंडल पर उनका एक बयान पोस्ट किया गया, जिसमें बाबूलाल मरांडी द्वारा हमारे सूबे के मुख्यमंत्री और हमारे समाज के सदस्य हेमंत सोरेन के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग एवं टिप्पणी की गई है। साथ ही हमारे दिशुम गुरु श्री शिबू जी, जिन्होंने झारखंड प्रदेश बनाने में मुख्य भूमिका निभायी और आदिवासी समाज के सर्वमान्य नेता के प्रतीक हैं, उनके परिवार के विरुद्ध तथ्यहीन बातों को लेकर सोरेन परिवार को बदनाम करने एवं उनके विरुद्ध विद्वेष फैलाने की नीयत से यह कहा गया कि सोरेन परिवार पैदाइशी लुटेरा हैं।"

जिला सचिव ने कहा है कि सोशल मीडिया पर इस तरह का बयान आने पर यह कह कर मजाक उड़ाया जा रहा है कि मेरे नेता का पूरा परिवार ही लुटेरा है, जिससे अपमानित महसूस कर रहा हूं । इस तरह के भाषणबाजी से लोगों के मन में सोरेन परिवार के विरुद्ध विद्वेष उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने अपने आवेदन में भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी पर कानूनी कार्रवाई का अनुरोध किया है।