ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा : हम आपको यूं ही नहीं बुला रहे : हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं

ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा : हम आपको यूं ही नहीं बुला रहे : हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं

रांची । झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को कई बार ईडी का बुलावा आ चुका है । पहला समन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने भेज कर 14 तारीख को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन ईडी के समन को नजर अंदाज करते हुए सीएम ने एक पत्र ईडी को भेजा था जिसमें उन्होंने कई सवाल ईडी की जांच पर उठाया था । लेकिन इस पत्र को ईडी ने नजर अंदाज करते हुए दोबारा से समन भेजा और साथ ही उस पत्र का जवाब भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दिया है । साथ ही सीएम के आरोप को खारिज करते हुए पूछताछ के लिए 24 अगस्त को ईडी दफ्तर में हाजिर होने का आदेश भी दिया है ।

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने कहा है कि आपके संपत्ति की जानकारी हमारे पास उपलब्ध है । इसे दोबारा देने की जरूरत नहीं है । जमीन घोटाले में चल रही जांच के दौरान कुछ साक्ष्य मिले है उस मामले में पूछताछ करनी है । ईडी ने यह भी लिखा है कि जो आरोप ईडी पर लगाया जा रहा है कि यह जांच राजनीतिक से प्रेरित है, यह आरोप बिल्कुल निराधार है । कई तथ्य ईडी के पास मौजूद हैं जिनके आधार पर आपको समन जारी किया गया है ।

अब, 24 तारीख को सीएम हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर जाएंगे या नहीं, इसपर संशय बना हुआ है । मालूम हो कि 13 अप्रैल 2023 को बड़गाई सीआई भानु प्रसाद प्रताप के ठिकानों पर छापेमारी में कई दस्तावेज ईडी को मिले थे । इस मामले में रांची डीसी के आदेश पर बड़गाई अंचल अधियाकरी मनोज कुमार ने सदर थाना में मामला दर्ज कराया था । बाद में ईडी ने इसी केस में ECSIR (Enforcement Case Information Report) दर्ज कर जांच कर रही है । अब तक करीब एक दर्जन लोग जमीन घोटाले में जेल जा चुके हैं । हर दिन कई नए मामले ईडी के पास पहुँच रहे हैं ।