राज्य के कई हिस्सों में 5 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना

राज्य के कई हिस्सों में 5 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना

राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में 5 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना है । कहीं कहीं वज्रपात भी संभव है । यह जानकारी मौसम विभाग केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने दी है । उन्होंने बताया है कि राज्य के कई हिस्सो में अगले दो दिनों तक सामान्य अथवा कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है । यह स्थिति अगले तीन दिन तक भी कायम रह सकती है ।

उन्होंने ने बताया है कि इसका असर अगले 8 सितंबर तक रहेगा । लेकिन 6 सितंबर तक बारिश में थोड़ी कमी आएगी । मौसम विभाग के अनुसार ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसके निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है‌ । इसका असर झारखंड के साथ बिहार में भी पड़ा है ।‌