हरिहरगंज : कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा ने किया नाई मिलन समारोह का आयोजन

हरिहरगंज : कई मांगों को लेकर राष्ट्रीय नाई महासभा ने किया नाई मिलन समारोह का आयोजन


- कविलास मंडल

हरिहरगंज (पलामू) । शनिवार को हरिहरगंज मेन बाजार स्थित कांजी हाउस के समीप विवाह मंडप में राष्ट्रीय महासभा के निर्देश पर नाई मिलन समारोह  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय नाई महासभा ने सरकार से कई मांगो को रखा।  इसमें झारखंड में नाई समाज को सीएनटी एक्ट से बाहर रखने, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि दिलाने, सीएनटी एक्ट में सुधार नहीं करने पर आदिवासी के तरह नाईयों को भी लाभ दिलाने, नाई समाज को भी जमीन व  मकान पर बैंक से लोन दिलाने की मांग शामिल है।

कार्यक्रम में पलामू, गढ़वा, लातेहार, औरंगाबाद, रोहतास, नबीनगर आदि जगहों से सैकडों नाई समाज के लोगों ने इसे लेकर एकजूटता दिखाया। बता दें कि राष्ट्रीय नाई महासभा की प्रदेश कमेटी की ओर से आयोजित सम्मेलन सह मिलन समारोह में दर्जनाधिक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान यह कहा गया कि राज्य निर्माण में नाई समाज के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इसके बावजूद भी नाई समाज को महज वोट बैंक के तौर पर ही राजनीतिक दलों द्वारा इस्तेमाल किया जाता रहा है।

सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने कहा कि नाई समाज के लोग आज भी पेशेवर काम में लग कर ईमानदारी से समाज की सेवा कर रहे हैं। इसके बावजूद इस समाज के लोगों के कल्याण के लिए सरकारी स्तर पर विशेष योजनाओं को क्रियान्वित नहीं किया गया है। जिस वजह से यह समाज अभी भी विकास के मामले में पिछड़ा है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार से समाज की मांग है कि संवैधानिक अधिकार के तहत जो व्यवस्थाएं बहाल हैं वह जमीनी तौर पर उन तक पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों से एकजुटता बनाए रखने एवं मानवता की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने  का आह्वान किया।

सम्मेलन में राष्ट्रीय नाई महासभा के जिला उपाध्यक्ष बच्चन ठाकुर, मनोज ठाकुर, दिनेश्वर ठाकुर, प्रेम प्रकाशठाकुर, हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष लालमन ठाकुर,  हरिहर ठाकुर, राजेंद्र ठाकुर, अरुणजय ठाकुर, जितेंद्र ठाकुर, बिके ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, बद्री ठाकुर ,अवधेश ठाकुर ,शिव शंकर ठाकुर, गोपाल ठाकुर, योगेश ठाकुर, विक्रम ठाकुर ,संतोष ठाकुर, रामअवतार ठाकुर, केदार ठाकुर, विनोद ठाकुर, दुर्गा ठाकुर, सुरेंद्र साहनी, कृष्णा ठाकुर, कपिल देव ठाकुर ,धर्मेंद्र ठाकुर, राजकिशोर ठाकुर, भिखारी ठाकुर, सुदामा ठाकुर, विक्रम ठाकुर सहित कमेटी के पदधारियों एवं सदस्यों के अलावा समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए।