छतरपुर के कौशल नगर में रावण दहन का मना सिल्वर जुबली

छतरपुर के कौशल नगर में रावण दहन का मना सिल्वर जुबली


-- समाचार डेस्क
-- 17 अक्तूबर 2021

पलामू जिले के छतरपुर अनुमंडल के ग्राम पंचायत डाली बाजार के कौशल नगर स्थित अकेलवा मैदान में 25 वर्षों से पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के सौजन्य से दुर्गा पूजा के आयोजन के साथ  रावण का पुतला दहन,  मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होते आ रहा है। आयोजन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर कमेटी के सदस्यों ने सिल्वर जुबली के रूप में इस वर्ष मनाया। 

सिल्वर जुबली पर आयोजित कार्यक्रम में  प्रदूषण रूपी अहंकारी रावण का पुतला दहन और संस्कृतिक कार्यक्रम  व मेला का उद्घाटन वहां के मुखिया अमित कुमार जायसवाल ने फीता काटकर किया। मौके पर मुखिया के सहयोगी और  डाली बाजार दुर्गा पूजा कमेटी  के कई पदाधिकारी मौजूद थे ।

उद्घाटन भाषण में मुखिया श्री अमित कुमार ने कहा कि मैंने और मेरे पिता पर्यावरणविद कौशल किशोर जायसवाल के अथक प्रयास के कारण  डाली बाजार पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में चयनित किया गया। यहां के लोगों के आशीर्वाद के कारण ही लगातार दो बार से पंचायत का प्रतिनिधित्व करने के मौके मिले । दोनों कार्यकाल के दौरान पंचायत में कई उल्लेखनीय कार्य हुआ जो इसके स्वर्णिम अध्याय में जुड़ गया है। उनके कार्यकाल में पंचायत के सभी गांवों तक बिजली सड़क शिक्षा उप स्वास्थ्य केंद्र सप्ताहिक बाजार झारखंड का पहला निजी पार्क कई जन उपयोगी कार्य किया है । इतना ही नहीं सरकारी चापाकल के साथ निजी खर्च पर भी 50 से अधिक चापाकल लगाकर अधिकांश घरों तक पीने का पानी मुहैया कराई गई है।‌ पंचायत में बने तीन जैविक उद्यान में कई दुर्लभ प्रजाति के पौधे और विभिन्न फूलों की सुगंध  लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लाता है। उन्होंने अपनी भावी योजना के बारे में कहा कि जल संकट और फ्लोराइड समस्या को दूर करने के लिए आदर्श पंचायत के तहत घर घर नल घर घर जल योजना के तहत पंचायत में 7 लाख लीटर पानी का टंकी निर्माण कराने की प्रक्रिया शुरू हो गया है ।

कार्यक्रम के आयोजक  पर्यावरणविद कौशल ने झारखंड का सांस्कृतिक मांदर को बजाते हुए कहा धरती को बचाने के लिए प्रदूषण भगाना होगा  कार्यक्रम में ‌राजद नेता कैलाश यादव, समाजसेवी महेजर यादव, उप मुखिया अफजाल अंसारी, मंडल अध्यक्ष नरेश यादव समेत कई वक्ताओं ने पर्यावरणविद कौशल और मुखिया अमित कुमार जायसवाल की कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

मौके पर  दुर्गा पूजा कमिटी के अध्यक्ष,रामजी प्रसाद, सचिव श्रवण जायसवाल, कोषाध्यक्ष कैलाश यादव, उपाध्यक्ष, रघुनाथ प्रसाद, रामजन्म यादव, विनोद यादव सुजीत जायसवाल, मनोज विश्वकर्मा मनोज यादव, ईश्वर यादव, संजय कुमार के अलावे प्रमुख लोगों में पूनम जायसवाल, उप मुखिया अफजाल अंसारी, जुबेर अंसारी, गुलाम गौस, बसीर अंसारी, मीर परवेज अख्तर रमेश विश्वकर्मा, प्रमोद प्रसाद, अरुण जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल मुखदेव राम, बाबूराम, श्यामदेव पासवान, रामजी सिंह, महावीर भुइयां , सूरज कुमार, विकास कुमार, सचिन कुमार, धीरज कुमार विजय गुप्ता आदि उपस्थित थे।