एनएच 98 एवं अन्य प्रोजेक्ट के प्रभावित रैयतों के मुआवजा भुगतान को लेकर डीसी गंभीर, कैम्प लगाकर भुगतान का आदेश जारी

Regarding payment of compensation to the affected ryots of NH 98 and other projects, order issued for payment by DC Gambhir, camp

एनएच 98 एवं अन्य प्रोजेक्ट के प्रभावित रैयतों के मुआवजा भुगतान को लेकर डीसी गंभीर, कैम्प लगाकर भुगतान का आदेश जारी

-- अरूण कुमार सिंह
-- 18 जून 2021

NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मुआवजा भुगतान नहीं होने को लेकर लगातार आरोपों में घिरे जिला प्रशासन ने मुआवजा भुगतान को लेकर तत्परता और सख्ती दिखायी है । पलामू जिले में संचालित परियोजना एनएच 75, एनएच 98 एवं ROR  निर्माण में प्रभावित रैयतों के मुआवजा भुगतान को लेकर उपायुक्त शशि रंजन ने गंभीरता दिखाते हुए जिला भू अर्जन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्रभावितों को तीव्रगति से मुआवजा भुगतान किया जाए ।

उपायुक्त का निर्देश मिलते ही जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने सक्रियता दिखाते हुए संबंधित रैयतों को कैम्प लगाकर भुगतान करने का निर्णय लिया है जिसके तहत प्रत्येक सोमवार को दिन के 11 बजे से 4 बजे तक छतरपुर अंचल कार्यालय में कैंप लगाया जायेगा । प्रत्येक बुधवार को दिन के 11 बजे से 04 बजे तक हरिहरगंज में कैंप लगाया जायेगा । पीपरा का स्थान हरिहरगंज अंचल में ही रहेगा ।
इसके अलावे प्रत्येक शुक्रवार को दिन के 11 बजे से 4 बजे तक विश्रामपुर अंचल में कैंप लगाकर प्रभावित रैयतों को भुगतान संबंधित प्रक्रिया संपादित की जायेगी।

सभी रैयतों को संबद्ध कैंप में - 1.नोटिस की मूल प्रति, 2.भूमि स्वामित्व से संबंधित कागजात-खतियान/निबंधित केवाला की छायाप्रति, 3.अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत भूमि स्वामित्व प्रमाण-पत्र, 4.अद्यतन लगान रसीद की छायाप्रति (मूल प्रति साथ में रखने को कहा गया है), 5.क्षतिपूर्ति बाँड, 6.अनुमंडल दंडाधिकारी द्वारा निर्गत शपथ-पत्र, 7.बैंक खाता संख्या व IFSC कोड, 8.आधार कार्ड की छायाप्रति, 9.बंटवारा के संबंध में आपसी सहमति पत्र,10.पासपोर्ट आकार का दो फोटोग्राफ, 11.अंचल अधिकारी द्वारा निर्गत वंशावली लेकर जाना है । उक्त निर्धारित तिथि को जिला भू-अर्जन कार्यालय,पलामू के भुगतान से संबंधित सभी कर्मचारी/पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। अन्य कार्य दिवस को भी मुख्यालय जिला भू-अर्जन कार्यालय, पलामू में मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जारी रहेगी ।

उपायुक्त ने लंबित भुगतान दो दिन में कराने का आश्वासन दिया

NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट के 38 गावों के प्रभावितों में से केवल एक प्रभावित ने मुआवजा प्राप्त करने के लिए उपरोक्त सभी कागजात जिला भू अर्जन कार्यालय में जमा किया है । 19-04-2021 को ही जमा किये गये संबद्ध कागजात के बाद भी प्रभावित को मुआवजा भुगतान नहीं किया जा सका है । इस स्थिति पर बात करने पर उपायुक्त ने कहा कि उनके संज्ञान में यह मामला आज ही आया है । दो दिन के अंदर संबद्ध प्रभावित को मुआवजा भुगतान कर दिया जाएगा ।