पलामू : बहनोई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले तीन साला को पुलिस ने गिरफ्तार किया

Palamu: Police arrested three brother-in-law who forced brother-in-law to commit suicide

पलामू : बहनोई को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले तीन साला को पुलिस ने गिरफ्तार किया

-- प्रमुख संवाददाता
-- 13 जून 2021

पलामू जिले के रामगढ़ थानाक्षेत्र के धुलवा गांव में गत 18 अप्रैल को 20 वर्षीय गुड्डू यादव ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । उसके आत्महत्या करने से पहले पहले उसके ससुर, साला और साढू ने उसकी जमकर पिटाई की थी और गुड्डू की पत्नी को अपने साथ लेते गये थे । इस मामले में गुड्डू के बड़े भाई सुभाष यादव ने गुड्डू के ससुराल वालों पर मामला दर्ज कराया था। FIR के बाद से सभी आरोपी फरार करीब दो माह से फरार थे।

पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने वाले इस मामले में गुड्डू के तीन साला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों के नाम शिव यादव, बबलू यादव और सीनियर यादव है । इनका घर भंडरिया के बैरटांड़ में है जहां छापामारी कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया ।

गुड्डू यादव की शादी दो साल पहले गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बैरटांड़ गांव निवासी मेघु यादव की बेटी के साथ हुई थी। गुड्डू के आत्महत्या के एक दिन पहले उसका साढू अर्जुन यादव शादी का कार्ड देने उसके घर आया था। रात में वह गुड्डू के घर में ही रुक गया। इसी दौरान जब रात में गुड्डू की नींद खुली तो उसने अपनी पत्नी को साढू के साथ सोते हुए देख लिया। इस पर गुड्डू का अपनी पत्नी के साथ विवाद हो गया।

उसके साढू ने इस घटना की गलत जानकारी गुड्डू के ससुर और साला को फोन कर दे दी। सभी गुड्डू के घर आए और उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद वे लोग गुड्डू की पत्नी को लेकर घर चले गए। इस घटना से आहत गुड्डू ने दोपहर में रूम बंद कर अपनी जानदे दी। थाना प्रभारी प्रभात रंजन ने बताया कि बाकीआरोपियों के गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस प्रयासरत है ।