साहेब ने कहा मूछें कटवा दो : जवान ने कहा यह मेरी शान है : साहेब ने जवान को किया सस्पेंड : बवाल हुआ तो फिर बहाल हुए जवान

साहेब ने कहा मूछें कटवा दो : जवान ने कहा यह मेरी शान है : साहेब ने जवान को किया सस्पेंड : बवाल हुआ तो फिर बहाल हुए जवान


-- समाचार डेस्क
-- 10 जनवरी 2022

भोपाल । एक सिपाही को अपनी मूछों के कारण पहले नौकरी गंवानी पड़ी । फिर जब इस मुद्दे पर बवाल मचा तो उन्हें पुन: बहाल कर लिया गया । अपनी स्टाइलिश मूंछ के कारण सस्पेंड किये गए मध्य प्रदेश पुलिस के आरक्षी राकेश राणा हैं । प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश के बाद इनके सस्पेंशन का आदेश वापस ले लिया गया है । राकेश ने जिन मूछों के कारण नौकरी अपनी नौकरी खतरे में डाली थी, वे फिर उन्हीं मूंछों पर पूरे ताव के साथ नौकरी पर लौट आये हैं । मूंछों के कारण सस्पेंड करने का मामला जब गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा तक पहुंचा तो आनन-फानन में पुलिस मुख्यालय ने इस आदेश को वापस ले  लिया और तत्काल प्रभाव से राणा का निलंबन रद्द कर दिया है ।

ये थी राणा के सस्पेंड होने की पूरी कहानी

कांस्टेबल राकेश राणा को-ऑपरेटिव फ्रॉड एवं लोक सेवा गारंटी के एआईजी प्रशांत शर्मा के ड्राइवर थे । एक दिन गाड़ी में सीट पर लगे हेडरेस्ट को ऊपर करने के लिए प्रशांत शर्मा ने राकेश राणा को आदेश दिए । राकेश राणा ने सीट पर लगे हेडरेस्ट को ऊपर भी किया । लेकिन उन्होंने जिस स्टाइल से यह काम किया उससे प्रशांत शर्मा नाराज हो गए । उन्होंने कहा अपना मास्क नीचे उतारो । जब राकेश राणा ने मास्क के नीचे किया तो अधिकारी की नजर उनकी लंबी और स्टाइलिश मूंछों पर पड़ गयी । उनकी मूछें देकर प्रशांत शर्मा नाराज हो गए । उन्होंने राकेश राणा से कहा इस तरह की मूछें रखना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है, इन्हें कटवाओ । लेकिन राकेश ने इससे इंकार करते हुए कहा- "मैं राजपूत हूं । मूंछें नहीं कटवाऊंगा । यह मेरी शान है ।" आदेश न मानने पर प्रशांत शर्मा ने उन्हें सस्पेंड कर दिया था ।

मीडिया की सुर्खी बनी खबर तो...

यह खबर मीडिया की सुर्खी बन गयी । इस पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तत्काल ध्यान दिया । उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा था कि इस मामले में डीजीपी विवेक जौहरी से बातचीत की गई है । विवेक जौहरी से रिपोर्ट तलब की गई है और उनको बताया गया है कि कॉन्स्टेबल और अधिकारी को अपने समक्ष बुलाकर दोनों से बातचीत की जाए । पुलिस मुख्यालय ने जब पड़ताल की तो पाया कि जो आदेश अधिकारी प्रशांत शर्मा ने निकाला वो गलत था । यही कारण था कि पुलिस मुख्यालय ने गृहमंत्री को अपनी इस संबंध में रिपोर्ट भी सौंप दी है । सस्पेंड होने के 24 घंटे के अंदर ही पुलिस मुख्यालय ने आदेश बदलते हुए राकेश राणा को बहाल कर दिया है । इसमें कहा गया कि राकेश को सस्पेंड करने के आदेश सक्षम अधिकारियों की ओर से जारी नहीं किया गया । इसलिए आदेश को तत्काल प्रभाव वे निरस्त किया जाता है ।