IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा : फरवरी की शुरुआत से रोजाना 4 से 8 लाख कोरोना के रोगी मिलेंगे

IIT कानपुर के प्रोफेसर का दावा : फरवरी की शुरुआत से रोजाना 4 से 8 लाख कोरोना के रोगी मिलेंगे


-- समाचार डेस्क
-- 10 जनवरी 2022

IIT कानपुर के मैथमेटिक्स और कंप्यूटर साइंस के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने दावा किया है कि फरवरी की शुरुआत में देश में कोरोना की तीसरी लहर का पीक आ सकता है। तबसे रोजाना 4 से 8 लाख केस दर्ज होने की आशंका है। उनका कहना है कि दिल्ली और मुंबई में तीसरी लहर का पीक 15 जनवरी को आ सकता है। उन्होंने यह भी कहा है कि 15 मार्च के आसपास देश में तीसरी लहर पार होने की संभावना है।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक प्रोफेसर अग्रवाल ने बताया कि मुंबई में तीसरी लहर का पीक लगभग 15 जनवरी को आएगा। ठीक ऐसा ही दिल्ली में भी होगा। उन्होंने कहा कि हमारे पास पूरे देश के आंकड़े नहीं हैं, लेकिन शुरुआती कैलकुलेशन बताती है कि फरवरी की शुरुआत में देश में तीसरी लहर का पीक आ सकता है। हमारा अंदाजा है कि पीक पर रोजाना देश में 4 से 8 लाख केस दर्ज होंगे। दिल्ली और मुंबई में जितनी तेजी से ग्राफ ऊपर उठा है, उतनी ही तेजी से इसके नीचे गिरने की संभावना है। पूरे देश में कोरोना के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं। इस हिसाब से देश में एक महीने में पीक आ जाएगा और मिड मार्च तक देश में तीसरी लहर खत्म हो जाएगी या कम हो जाएगी।

प्रोफेसर अग्रवाल ने कहा कि यह सच है कि महामारियां अपने आप में बहुत ही बेतरतीब होती हैं, लेकिन उसमें भी कुछ मानदंड होते हैं। सीधी बात है कि अगर संक्रमित व्यक्ति किसी असंक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आएगा तो वह संक्रमण आगे बढ़ाएगा। यानी जितने ज्यादा लोग संक्रमित होंगे, उतना ज्यादा संक्रमण फैलेगा क्योंकि संक्रमण का ट्रांसफर हो रहा है। इसी के आधार पर हमारा मॉडल काम करता है।