फर्जी माँ को जमानत पर रख कर ठग ने 50 हजार रूपये की की अजीबोगरीब ठगी

By keeping fake mother on bail, the thug made a strange fraud of 50 thousand rupees

फर्जी माँ को जमानत पर रख कर ठग ने 50 हजार रूपये की की अजीबोगरीब ठगी

-- संवाददाता
-- 8 जुलाई 2021

यू0पी के जिला बुलंदशहर के थाना गुलावठी में ठगी करने का अजीबोगरीब तरीका सामने आया है। फर्जी माँ बनाकर जमानत पर बिठाकर एक ठग ने एक बिजली की दुकान से 50 हजार रुपये का सामान लेकर 9 दो 11 हो गया।

दुकानदार सतेंद्र राणा व बुजुर्ग महिला ओमवती ने बताया कि एक शातिर ठग मेरी दुकान पर आया‌ और काफी बिजली का सामान ले लिया ।‌जब पैसे देने की बारी आयी तो शातिर बोला कि मैं पास में ही सामान रखकर बैंक से पैसै निकाल कर आता हूँ । तब तक मेरी माँ यहीं बैठी है । दुकानदार ठग की इस चाल को  समझ नहीं पाया और उसके चक्कर में आ गया।

जब काफी देर हो गयी और वह शातिर ठग नहीं आया तो उस बुजुर्ग महिला से उसने पूछताछ शुरू की । वह तब सकते में आ गया जब उसे पता चला कि वह बुजुर्ग महिला उसकी फर्जी माँ है ।

दरअसल, वह नकली माँ (ओमवती) बीबीनगर की निवासी थी । उसने बताया कि मैं गुलावठी से मोदीनगर जा रही थी। उसने मुझे मोदीनगर छोड़ने के लिए कहने लगा कि मैं कुछ सामान खरीद लूँ, फिर मैं आपको मोदीनगर छोड़ दूँगा क्योंकि मैं भी मोदीनगर जा रहा हूँ। फिलहाल गुलावठी पुलिस बुजुर्ग महिला से पूछताछ कर रही है ।