कोर्ट में पेशी के लिए पलामू पहुंचे राजद सुप्रीमो : इसी बहाने पलामू में तीन दिन लगेगा लालूजी का चौपाल

कोर्ट में पेशी के लिए पलामू पहुंचे राजद सुप्रीमो : इसी बहाने पलामू में तीन दिन लगेगा लालूजी का चौपाल

-- अरूण कुमार सिंह
-- 6 जून 2022

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव सोमवार की शाम पलामू पहुंचे । वे करीब पौने पांच बजे हेलीकाप्टर से चियांकी हवाई अड्डा पहुंचे और वहां से गाड़ी में बैठकर पलामू परिसदन पहुंचे । कोर्ट में स-शरीर पेशी के लिए पलामू आये राजद सुप्रीमो पलामू में तीन दिन पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल भी लगायेंगे । इस दौरान राजद की खिसक रही राजनीतिक जमीन फिर से पाने की कवायद पर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ माथापच्ची होगी । पुराने नेताओं से मुलाकात होगी । जो कभी राजद के कद्दावर सिपाही थे और बाद में संगठन से जुदा हो गये, उनकी बावत भी चर्चा होगी । संगठन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें फिर से नए जोश के साथ पार्टी हित का काम करने का मंत्र दिया जाएगा । वर्तमान सरकार के कार्य कलाप की बावत भी चर्चा होगी ।

छह साल बाद पलामू आये लालू

लालू यादव छह सालों के बाद पलामू आये हैं । अंतिम बार पांकी विधानसभा उपचुनाव में स्व० विदेश सिंह के पुत्र कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह के प्रचार में आये थे । आज वे पलामू परिसदन में आराम करेंगे । कल, यानी मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे । परसों, यानी बुधवार को आचार संहिता उल्लंघन के एक मामले में वे पलामू कोर्ट में पेश होंगे । कोर्ट में पेशी के बाद लालू प्रसाद यादव हेलीकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो जाएंगे ।

इसलिए आना पड़ा लालू प्रसाद यादव को पलामू

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को 8 जून बुधवार को सिविल कोर्ट पलामू में सतीश कुमार मुंडा (न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट) के कोर्ट में स-शरीर हाजिर होने को कहा गया है । जीआर केस नंबर 2676 में लालू प्रसाद यादव एंड अन्य लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी हुई थी । भारतीय दंड विधान की धारा 188, 279 ,290, 291/34 व रिप्रेजेंटेशन द पीपुल एक्ट की धारा 127 के तहत मामला दर्ज किया गया था । इसी मामले की सुनवाई पलामू व्यवहार न्यायालय के स्पेशल कोर्ट सतीश मुंडा की अदालत में चल रहा है ।

... तब हेलीपैड पर न उतरकर सभा स्थल पर उतरा था लालू प्रसाद यादव का उड़नखटोला !

झारखंड विधानसभा चुनाव-2009 के दौरान गढ़वा विधानसभा क्षेत्र से गिरिनाथ सिंह राजद प्रत्याशी थे। उनके प्रचार में लालू प्रसाद यादव हेलीकाप्टर से पहुंचे थे । गढ़वा के गोविंद उच्च विद्यालय में लालू की सभा होनी थी। उड़खटोला के लैंड करने के लिए गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में हेलिपैड निर्धारित था। इसके लिए प्रशासन ने अनुमति दी थी। लेकिन हेलिपैड पर न लैंड कर हेलिकाप्टर गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में बने सभा स्थल पर उतरा। इससे अफरातफरी मच गई। इसी मामले में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और हेलिकाप्टर के पायलट के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसी मामले में पलामू कोर्ट में लालू की पेशी होनी है। गढ़वा में तत्कालीन बीडीओ डॉ. सुभाष सिंह ने मामला दर्ज कराया था। गढ़वा में स्पेशल कोर्ट नहीं होने के कारण मामला पलामू न्यायालय में चल रहा है । गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में हेलिकाप्टर उतरने के बाद लालू प्रसाद यादव और पायलट की ओर से बचाव किया गया था । कहा गया था कि हेलिकाप्टर रास्ता भटक गया था। इस कारण हेलिपैड पर न उतर सका। दूसरी तरफ प्रशासन का कहना था कि भीड़ जुटाने के लिए जबरन हेलिकाप्टर को सभास्थल पर उतारा गया। इस मामले में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद पलामू कोर्ट फैसला सुनाएगा।

कभी राजद का गढ़ रहा था पलामू, धीरे-धीरे कुनबा बिखरता गया...

चाहे अविभाजित बिहार के वक्त की बात हो या फिर झारखंड गठन के बाद की, पलामू राजद का गढ़ था । कई बार पलामू और चतरा से राजद के सांसद रहे । कई विधायक पलामू प्रमंडल से जीतकर विधानसभा पहुंचे और मंत्री भी बने । लेकिन समय बीतने के साथ साथ राजद के गढ़ में सेंधमारी होती रही और कुनबा बिखरता चला गया । आज पूरी पार्टी मिलकर सिर्फ एक विधायक ही जीता पा रही है । इस परिप्रेक्ष्य में लालू यादव के तीन दिवसीय पलामू दौरा को राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है ।

पलामू में लगा राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा

राजद सुप्रीमो के आगमन के बाद राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है । कई जगह पर तोरण द्वार बनाये गये हैं और पोस्टर लगाये गये हैं । लालू प्रसाद यादव के साथ बिहार राजद के कई टॉप नेता भी पलामू आये हैं । मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं और चिकित्सकों की टीम भी तैनात है