पलामू : छतरपुर पुलिस ने नक्सली की पत्नी को किया गिरफ्तार : महिला के पास से लेवी के रूपये बरामद

पलामू : छतरपुर पुलिस ने नक्सली की पत्नी को किया गिरफ्तार : महिला के पास से लेवी के रूपये बरामद


-- प्रमुख संवाददाता
-- 11 फरवरी 2022

पलामू जिले की छतरपुर पुलिस ने बसंती देवी नामक एक महिला को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार महिला लावादाग गांव के नक्सली नारायण यादव की पत्नी है । पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार महिला व्यवसायियों और ठेकेदारों से लेवी वसूलती थी ।

इस संबंध में छतरपुर पुलिस ने एक प्रेस बयान जारी किया है । जिसमें कहा गया है कि - "दिनांक 10.02.2022 समय करीब 06.30 बजे ऐरिया डोमिनेशन के दौरान पु030नि0 अशोक कुमार महतो, छत्तरपुर थाना को माओवादी संगठन के सदस्य 1. नारायण यादव पिता बंधु यादव 2. बसंती देवी पति नारायण यादव एवं 3. अन्य सभी ग्राम लावादाग थाना छतरपुर जिला पलामू के द्वारा व्यवसायियों एवं ठिकेदारो से वसुला गया, लेबी का पैसा लठेया स्थित सी0एस0पी0 के माध्यम से निकाल कर निजी उपयोग तथा माओवादी संगठन के अन्य सदस्यो तक पहुँचाये जाने की प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के दौरान सी0एस0पी0 संचालक के मोबाईल, खाता नम्बर एवं अन्य संधारित पंजियों से सूचना को सही पाते हुए छापामारी के क्रम में बसंती देवी पति नारायण यादव को उसके घर से लंबी के 10,000 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल के साथ रंगेहाथ पाकर बसंती देवी को विधिवत गिरफ्तार किया गया है तथा इस संबंध में माओवादी संगठन के सदस्य 1. नारायण यादव पिता बंधु यादव 2. बसंती देवी पति नारायण यादव एवं 3. अन्य सभी ग्राम लावादाग थाना छत्तरपुर जिला पलामू के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गिरफ्तार बसंती देवी को आज दिनांक 11.02.2022 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया एवं शेष माओवादी संगठन के सदस्य नारायण यादव एवं अन्य के विरूद्ध छापामारी जारी है।"

कथित महिला नक्सली के पास से 10 हजार रूपये नकद और एक मोबाइल भी बरामद किया गया है । महिला की गिरफ्तारी में पुअनि अशोक कुमार महतो, हवलदार मनू प्रसाद यादव, महिला हवलदार संगीता तिर्की, आरक्षी महेन्द्र भारती, राजीव पासवान, अख्तर अंसारी, उमर हुसैन, राकेश कुमार, अविनाश कुमार, धीरेन्द्र कुमार शामिल थे ।