पलामू : नावा बाजार थानाक्षेत्र में हथियार लैस उग्रवादियों ने लेवी के लिए ईंट भट्ठा के पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

पलामू : नावा बाजार थानाक्षेत्र में हथियार लैस उग्रवादियों ने लेवी के लिए ईंट भट्ठा के पांच ट्रैक्टर को किया आग के हवाले

नावा बाजार (पलामू) । नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंडा पंचायत स्थित प्रतिष्ठित व्यवसायी सत्यानंद मेहता के एसकेएम ईंट भट्ठा कंडा परिसर में खड़े 5 ट्रैक्टरों में टीएसपीसी नक्सलियों ने आग लगा दी । हथियार बंद उग्रवादियों की संख्या करीब तीन दर्जन बतायी जा रही है जिन्होंने सोमवार की रात करीब दस बजे ईंट भट्ठा में कार्यरत मजदूरों एवं मुंशी को बंधक बनाने के बाद इस घटना को अंजाम दिया । बताया जा रहा है कि घटना को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने जाते हुए कहा कि "मालिक को भेंट करने के लिए कह देना, हम लोग फिर आयेंगे ।"

घटना की सूचना मिलते ही पलामू एसपी चंदन कुमार सिन्हा रात में ही दमकल वाहन लेकर घटनास्थल पहुंचे और ट्रैक्टरों में लगी आग बुझायी गयी । लेकिन तब तक तीन ट्रैक्टर जल चुके थे और दो क्षतिग्रस्त हो चुके थे । इसके पूर्व घटना स्थल पर पहुंचे नावा बाजार थाना प्रभारी दीपक कुमार दास सहित अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया ।

ईंट भट्ठा संचालक सत्यानंद मेहता ने बताया है कि 5 माह पहले रंजन व नगीना नामक व्यक्ति ने टीएसपीसी संगठन द्वारा लेवी को लेकर मोबाइल से बातचीत की थी जिसमें भट्ठा की स्थिति खराब होने के कारण वे लेवी नहीं दिए थे । इसके बाद नक्सलियों ने उक्त घटना को अंजाम दिया है । बताया गया कि दशहरा के समय भी नक्सलियों द्वारा लेवी की मांग की गई थी ।  लेकिन किसी ईट भट्ठे वाले ने लेवी नहीं दी थी । इस घटना के बाद उक्त ईंट भट्ठा में काम करने वाले मजदूर भाग गये हैं ।