जंगली जानवरों का आतंक : पलामू में हाथियों ने 2 को और गढ़वा में तेंदुआ ने एक बच्चे की जान ली

जंगली जानवरों का आतंक : पलामू में हाथियों ने 2 को और गढ़वा में तेंदुआ ने एक बच्चे की जान ली


-- अरूण कुमार सिंह

पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के बनियाडीह बराही पंचायत के किशनपुर गांव में जंगली हाथियों ने 50 वर्षीय बंसी मेहता नामक किसान को पटक-पटक कर मार डाला । हाथियों के हमले में एक व्यक्ति बुरी तरह घायल होकर इलाजरत है ।

बताया जा रहा है कि करीब एक दर्जन जंगली हाथियों का झुंड बिहार की ओर से बनियाडीह बराही पहुंचा । 50 वर्षीय बंसी मेहता अपने घर के बाहर थे जिनपर हाथियों ने हमला कर दिया और पटक पटक कर मार डाला । फिर बनियाडीह बराही से निकलकर हाथियों का झुंड शहरी इलाके हनुमान बीघा के नजदीक चला गया । यहां पर हाथियों ने मनोज नामक 35 वर्षीय शख्स को कुचल कर मार डाला । मामले की जानकारी मिलने पर हुसैनाबाद पुलिस और वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंची । लोग दहशत में हैं । लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में हाथी इधर आये हैं । धीरे-धीरे यह झुंड हैदरनगर की तरफ बढ़ रहा है ।

बगल के नबीनगर में भी है हाथियों का आतंक

बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के ठेंगा गांव में गुरूवार की अहले सुबह हाथियों ने खेत पटवन के दौरान तीन किसानों पर अचानक हमला बोल दिया। जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान उस गांव निवासी रमेश सिंह, उमेश सिंह एवं सृंदा सिंह के रूप में की गई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नबीनगर में भर्ती करवाया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया है । मजेदार बात यह है कि बिहार के वन अधिकारियों का कहना है कि झारखंड से हाथियों के झुंड आ रहे हैं और झारखंड के अधिकारियों का कहना है कि बिहार से भटककर हाथी इधर आ रहे हैं ।

भंडरिया इलाके में एक बच्चे को खा गया तेंदुआ

गढ़वा जिले के भंडरिया के रोदो के इलाके में तेंदुए ने एक पांच
वर्षीय बच्चे को मार डाला है । स्थानीय ग्रामीणों ने बच्चे के खून से सना हुआ कपड़ा और क्षत विक्षत आधा अधूर शव बरामद किया है । घटना के बाद ग्रामीण दहशत में हैं ।
बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम गढ़वा के रमकंडा थाना क्षेत्र के रोदो के रहने वाले रामनाथ तुरी का 5 वर्षीय बेटा बिस्किट लेने के लिए दुकान पर गया हुआ था । वापस लौटने के क्रम में सुनसान रास्ता देखकर तेंदुआ ने उस पर हमला कर दिया । ग्रामीणों ने देर रात तक बच्चे की खोजबीन की । लेकिन बच्चा नहीं मिला । गुरुवार की अहले सुबह खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों ने खून से लथपथ बच्चे का कपड़ा और आधा अधूरा शव देखा । बच्चे के शरीर के आधे हिस्से को तेंदुआ खा चुका था । जिस इलाके में यह घटना हुई है वह इलाका पलामू टाइगर रिजर्व एरिया से सटा हुआ है ।

जंगल छीन रहा तो गावों का रूख कर रहे जंगली जानवर

पर्यावरणविदों का कहना है कि पलामू के अधिकांशतः जंगली इलाकों को पत्थर माफियाओं ने अशांत कर दिया है । जंगल तथा आसपास हो रहे ब्लास्ट तथा जंगलों की अवैध कटाई के कारण जंगली जानवर गावों का रूख करने लगे हैं । इस साल पर्याप्त बारिश न होने की वजह से जंगल में न तो पर्याप्त चारा है और न ही पीने का पानी । इसके बाद बढ़ती आबादी और चारों तरफ बन रहे मकानों के कारण भी जंगली जानवर चकरा कर इधर उधर भटक रहे हैं ।