विश्व योग दिवस पर पर्यावरण कौशल ने वन्य प्राणियों को कराया फलाहार भोजन

विश्व योग दिवस पर पर्यावरण कौशल ने वन्य प्राणियों को कराया फलाहार भोजन

मेदिनीनगर बाईपास रोड पर्यावरण भवन में विश्वव्यापी पर्यावरण संरक्षण अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वन राखी मूवमेंट के प्रणेता पर्यावरणविद् कौशल किशोर जायसवाल ने अपने निवास पर्यावरण भवन में योग दिवस पर योगा करने के बाद लातेहार के वन क्षेत्र में वन प्राणियों को फलाहार भोजन कराया। 

विश्व योग दिवस पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए पर्यावरणविद् ने कहा है कि योगा से शरीर स्वस्थ रहेगा कभी कोई दवा की आवश्यकता नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वन एवं वन्य प्राणी पर्यावरण के प्रमुख अंग है इसे बचाने की जिम्मेवारी केवल वन विभाग की नहीं है हम सबका भी परम्  कर्तव्य है ।

वन राखी मूवमेंट के प्रणेता कौशल ने कहा है कि वे पिछले 50 वर्षों से लोगों को जगाते आ रहे हैं कि लोग वनों की सुरक्षा और वृक्ष खेती पर विशेष ध्यान दें । वरना तीसरा विश्वयुद्ध जल संकट और ऑक्सीजन संकट के लिए होगा । इसके वावजूद लोगों ने मेरी बातों की अनदेखी की ।  आज गर्मी से लोग मर रहे हैं और पानी के बिना जानवर मर रहे हैं।  अभी से लोग सावधान नहीं हुए तो हिमालय में रहने के लिए जगह खोजना होगा।  जिस तरह वनों की कटाई हुई है उस अनुपात में कम से कम 5000 करोड़ पौधा लगाने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर बीपीएसए संस्था के प्रधान सचिव सह छतरपुर के डाली बाजार पंचायत के मुखिया पूनम जायसवाल, छतरपुर पूर्वी जिला पार्षद अमित कुमार जायसवाल, प्रोपराइटर अरुण कुमार जायसवाल, कोमल जायसवाल, शिल्पा जायसवाल, इंजीनियर धर्मेंद्र सिन्हा, हेमा सिन्हा, आराध्या, आशिका , आद्रिका, अनुषा, रामू, छोटू, मालदेव चंद्रवंशी, संतोष प्रजापति आदि मौजूद थे ।