छतरपुर : सुल्तानी घाटी में अनियंत्रित 5 वाहन आपस में भिड़े: बाल-बाल बची दर्जनों जानें

छतरपुर : सुल्तानी घाटी में अनियंत्रित 5 वाहन आपस में भिड़े: बाल-बाल बची दर्जनों जानें

पलामू । अनियंत्रित चालन के कारण जिले के पड़वा-औरंगाबाद हाईवे पर सुल्तानी घाटी में पांच वाहनों की आपसी टक्कर हो गयी । इस घटना में दर्जनों लोग बाल बाल बच गये । घटना में दो ड्राइवर घायल हो गये हैं । समाचार लिखे जाने तक इस घटना की प्राथमिकी छतरपुर थाने में दर्ज नहीं हुई थी । घटना सोमवार सुबह की है । जो वाहन आपस में भिड़े हैं उनमें तीन हाइवा, एक टेलर और एक कैम्पर पिकअप है ।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गुजरात से आ रही टेलर (जी जे 06 ए जेड 3997) पर पावरग्रीड में लगने वाली ट्रांसफार्मर लदी थी । वह औरंगाबाद की ओर से मेदिनीनगर की ओर जा रही थी । गाड़ी जब सुल्तानी घाटी की सीधी चढ़ाई नहीं चढ़ सकी तो उसका चालक कल ही बीच सड़क पर गाड़ी छोड़ चला गया था । इस गाड़ी के कारण रविवार से ही आवागमन प्रभावित था लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया ।


सोमवार की अहले सुबह बोल्डर लदा ओवरलोड हाइवा छतरपुर से हरिहरगंज की ओर जाने के क्रम में घाटी की ढलाई ढलते वक्त, सामने से आ रहे हाइवा को टक्कर मारते हुए पीछे की ओर ढकेलते चला गया । जिसकी चपेट में पीछे से आ रही फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी शिवालया कंस्ट्रक्शन की कैम्पर पिकअप भी आ गई । इसके उपर हाइवा का पिछला चक्का चढ़ गया । जीप और हाइवा सड़क के बगल में गड्डे में जा गिरे । इन तीनों वाहनों में टक्कर होता देख हरिहरगंज की ओर से आ रही कार (जिसपर छः लोग सवार थे) तीनों गाड़ियों की चपेट से बचते हुए दाहिनी ओर से निकल कर घाट की चढ़ाई चढ़ने की कोशिश कर ही रहे थे कि ठीक उसी वक्त बोल्डर लदा एक और हाइवा (जेएच 03 यू 6045) घाट की ढलान पर आ गया । इस हाइवा चालक ने कार को बचाने की कोशिश करते हुए कल से खड़ी ट्रांसफॉर्मर लदे टेलर में जिससे कार सवार सभी लोग बच गए । इस क्रम में हाइवा चालक हाइवा और टेलर के बीच फंस गया जिसे काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला ।


घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया । बाद में थाना प्रभारी शेखर कुमार और अवर निरीक्षक रमेश चंद्र हजाम घटना स्थल पर पहुंचे और दुर्घटनाग्रस्त सभी पांचों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया ।