मनरेगा : पलामू डीसी के निर्देश एक दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर : मुखिया और मेठ से लेकर सहायक अभियंता तक के नाम शामिल

मनरेगा : पलामू डीसी के निर्देश एक दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर : मुखिया और मेठ से लेकर सहायक अभियंता तक के नाम शामिल


-- अरूण कुमार सिंह

जिले में संचालित मनरेगा योजनाओं में मनरेगा नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध उपायुक्त आंजनेयुलू दोड्डे गंभीर हैं । जिले में मनरेगा योजनाओं में अनियमितता बरतने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पांकी प्रखंड में मनरेगा योजनाओं में जेसीबी से खुदाई होने का मामला प्रकाश में आते ही उपायुक्त ने पांकी बीडीओ को संबंधितों पर कार्रवाई हेतु निर्देशित किया था । इसके बाद पांकी बीडीओ चंदन कुमार सिंह द्वारा पिपराटांड़ थाने में मनरेगा वेंडर निरंजन कुमार सिंह व अन्य पांच लाभुकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एक दैनिक अखबार में संबद्ध खबर छपी थी जिसपर डीसी ने संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की।

सूड़ी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, मेट व अज्ञात जेसीबी ट्रैक्टर चालक व मालिक पर भी हुआ एफआईआर

इसी तरह पांकी के सूड़ी पंचायत अंतर्गत नहर पुल से गोगाड सिवाना तक मिट्टी मोरम पथ निर्माण योजना में जेसीबी से निर्माण कराये जाने का मामला उपायुक्त के संज्ञान में आया जिसके बाद उपायुक्त ने बीडीओ से पूरे मामले की जांच करवायी । जिसमें जेसीबी से निर्माण कराये जाने की पुष्टि हुई । इसके पश्चात सूड़ी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, मेठ व अज्ञात जेसीबी ट्रैक्टर चालक व मालिक पर पांकी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सभी संबंधितों के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है ।