क्या प्रेमिका के कहने पर पति ने ही कर दी अपनी पत्नी की हत्या
-- संवाददाता
-- 2 नवंबर 2021
पलामू जिले के लेस्लीगंज थानाक्षेत्र के चपरना गांव के एक कुआं से उसी गांव के स्वरूप भुइयां की 20 वर्षीया पत्नी रूपा कुमारी का सड़ा-गला शव बरामद हुआ है । रूपा की शादी स्वरूप भुइयां के साथ इसी वर्ष हुई थी । मृतका के घर वालों का आरोप है कि स्वरूप भुइयां का अपने ही गांव की एक लड़की से, पहले से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसके कारण उसने रूपा की हत्या कर दी और शव को कुयें में फेंक दिया । इस घटना के बाद स्वरूप भुइयां गायब है । लेस्लीगंज पुलिस ने पूछताछ के लिये स्वरूप की मां शीला देवी और चाचा सीताराम भुइयां को थाना लाया है ।
रूपा को रास्ते से हटाने के लिए हमेशा दबाव बनाती थी स्वरूप की प्रेमिका !
कहा जा रहा है कि स्वरूप भुइयां का प्रेम प्रसंग गांव की जिस लड़की से है, वह किसी भी हालत में स्वरूप को छोड़ने को तैयार नहीं थी और वह हमेशा स्वरूप पर इस बात का दबाव बनाती थी कि वह अपनी पत्नी को रास्ते से हटा दे ताकि दोनों एक साथ रह सकें ।
इस अवैध प्रेम संबंध का रूपा अक्सर विरोध करती थी । जिसके कारण पति पत्नी में आये दिन विवाद होता था।पति के इन हरकतों से तंग आकर रूपा ससुराल से अपने मायके धावाडीह आ गयी थी। उक्त मामले को लेकर गांव में पहले भी दो-तीन बार पंचायत भी हुई थी। पंचायत में स्वरूप अपने हरकतों को छोड़ पत्नी के साथ ठीक से रहने की बात किया करता था किंतु उसके व्यवहार में कभी भी सुधार नही आया । पिछले गुरुवार को इसी मामले को लेकर गांव में पुनःपंचायत हुई थी । पंचायत के बाद स्वरूप भुइयां अपनी पत्नी रूपा को मायके से लेकर अपने घर चपरना आया था। फिर, रूपा गुरुवार की रात से ही गायब थी ।
लड़की के पिता नेपाली भुइयां ने अपने दामाद, समधी और सास पर बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि शव देखने से हत्या प्रतीत होता है। शव सड़-गल चुका है किंतु पुलिस सभी बिंदुओं पर गहन जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है ।