जैप के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने गृह क्षेत्र आगमन के दौरान किया पीपरा थाना का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

DIG of ZAP Rajiv Ranjan Singh inspected Pipra police station during his arrival at home area, gave many instructions

जैप के डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने गृह क्षेत्र आगमन के दौरान किया पीपरा थाना का निरीक्षण, दिए कई निर्देश

-- कविलास मंडल
-- 8 अगस्त 2021

हरिहरगंज (पलामू) । जैप के डीआईजी राजीव रंजन सिंह रविवार को पीपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अपने गृह क्षेत्र आगमन के दौरान पलामू जिले के पिपरा थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पीपरा थाना प्रभारी सूरज चैल को कई जरूरी निर्देश दिया। उन्होंने पीपरा जैसे उग्रवाद क्षेत्र में हमेशा सतर्कता के साथ एलआरपी बढ़ाने तथा ग्रामीणों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने का सुझाव दिया।

साथ ही उन्होंने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत होकर उसका निराकरण करने पर बल दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों और जवानों से उनकी समस्यायें भी सुनीं। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि थाना क्षेत्र के अंधारीबाग पोल्दा मेरा पुश्तैनी घर है। किन्तु इस क्षेत्र में अभी भी मानव संसाधन के अभाव में बेहतर शैक्षणिक माहौल का निर्माण न होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि इलाके के विद्यार्थियों की बेहतर भविष्य को लेकर शिक्षार्जन के लिए क्षेत्र में जल्द ही एक बड़ा स्कूल बनाया जाएगा। मौके पर थाना प्रभारी सूरज चैल के अलावा एसआई अजय कुमार सिंह, अभयानंद और अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे।