झारखंड में 13-15 जून से होगी मानसून की बारिश, इसके पहले अपने आगमन की सूचना कई बार देगा मानसून

झारखंड में 13-15 जून से होगी मानसून की बारिश, इसके पहले अपने आगमन की सूचना कई बार देगा मानसून

झारखंड में मानसून की बारिश 13-15 से शुरू होने की उम्मीद है । लेकिन इसके पहले अपने आगमन की सूचना मानसून कई बार दे सकता है और इस दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है । कहीं कहीं वज्रपात और तेज हवाओं के चलने की भी संभावना है । इसके लिए राज्य भर में यलो एलर्ट जारी किया गया है ।

मानसून के आगमन के लिए बंगाल की खाड़ी में 11जून तक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। मौसमवैज्ञानिक अभिषेक आंनद का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के कारण राज्य में मानसून के आगमन को गति मिलेगी। वर्तमान में
मानसून दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति दिखा रहा है ।