पार्टी में जान फूंकने को लेकर तेजस्वी यादव 23 अक्तूबर से छतरपुर से‌ करेंगे महाभियान की शुरुआत 

पार्टी में जान फूंकने को लेकर तेजस्वी यादव 23 अक्तूबर से छतरपुर से‌ करेंगे महाभियान की शुरुआत 


-- अरूण कुमार सिंह
-- 27 सितंबर 2021

झारखंड में अपनी खोई जमीन और जनाधार को पुनः वापस लाने की कवायद में राजद (RJD) जुट गया है । इस बार इसका महती जिम्मा खुद तेजस्वी यादव ने उठाया है । उन्होंने कहा है कि वे हर महीने दो दिन झारखंड में बिताएंगे और गहन जनसंपर्क अभियान चलाएंगे । 23 अक्टूबर से इस महा-अभियान की शुरूआत छतरपुर‌ विधानसभा से होगी । यहां वे 23 और 24 अक्तूबर को आपके द्वार कार्यक्रम चलाएंगे। इस कार्यक्रम के तहत वे लोगों के घर-घर जाएंगे। इसके माध्यम से बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने की कोशिश होगी ।

सूत्रों का कहना है कि इस कार्यक्रम के लिए भाजपा से अलग हुए वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर को उन्होंने बड़ा जिम्मा दिया है । छतरपुर विधानसभा क्षेत्र राजद के परंपरागत वोटरों का बड़ा गढ़ रहा है और कई बार राजद‌गठबंधन ने इस विधानसभा सीट से जीत भी हासिल की है । जीत हासिल नहीं करने की स्थिति में भी राजद‌ अक्सर इस सीट पर दो नंबर की पार्टी रहती है और चुनाव में सभी प्रत्याशियों की लड़ाई राजद प्रत्याशी से ही रहती है ‌। एक दशक पहले से ही इस विधानसभा क्षेत्र में राजद का जनाधार चरमरा गया है वोट बैंक बिखर चुका है ‌। पिछले दो बार से लगातार यह सीट भाजपा के खाते में जा रही है ।

तेजस्वी यादव ने अपना हिन्दुस्तान से बातचीत करते हुए बताया कि उनका यह कार्यक्रम छतरपुर से शुरू होकर कोडरमा, चतरा, धनबाद और देवघर तक जाएगा। इन सभी जिलों में वे वृहद जन सम्पर्क अभियान चलायेंगे । जनसंपर्क के दौरान तेजस्वी स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बात करके उनका राय भी जानेंगे ।

उन्होंने कहा कि वे झारखंड में 'एक विधायक वाली पार्टी' की छवि को हर हाल में बदलना चाहते हैं । यह तैयारी 2024 के चुनाव को लक्ष्य करके की जा रही है । 2024 में यहां लोकसभा और विधानसभा के चुनाव होने हैं।