NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट : बहुत कम मुआवजा दर से आक्रोशित रैयतों ने हरिहरगंज में लगे मुआवजा भुगतान शिविर का बहिष्कार किया, हंगामा भी

NH98 Fourlane Project: Angry ryots boycotted compensation payment camp in Hariharganj due to very low compensation rate, also uproar

NH98 फोरलेन प्रोजेक्ट : बहुत कम मुआवजा दर से आक्रोशित रैयतों ने हरिहरगंज में लगे मुआवजा भुगतान शिविर का बहिष्कार किया, हंगामा भी

-- कविलास मंडल
-- 23 जून 2021

हरिहरगंज (पलामू) ।‌केंद्र व राज्य सरकारों के निर्देश पर एनएच 98 फोरलेन प्रोजेक्ट के प्रभावितों को मुआवजा भुगतान के लिए हरिहरगंज प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बुधवार को लगाया गया शिविर भूमि अधिग्रहण के प्रभावित रैयतों के विरोध और बहिष्कार के साथ बेनतीजा समाप्त हो गया ।

शिविर में सभी कागजातों के साथ हरिहरगंज प्रखंड के सुलतानी, कौवाखोह, ढाबखुर्द, सिमरबार, चंदा, जहाना, भगत तेंदुआ, रक्सेल तेंदुआ और पीपरा के धूसरुआ, भितिहा, बैजुआ, मड़वा आदि कई मौजा के प्रभावित रैयतों ने हंगामा शुरू कर दिया । सरकारी स्तर पर जमीन की कम कीमत के साथ मुआवजा मिलने की जानकारी अधिकारियों ने जैसे ही रैयतों को दी, वैसे ही किसानों में आक्रोश भड़क गया। इससे आक्रोशित एनएच 98 रैयत संघर्ष समिति के सचिव भोला कुमार, मनीष कुमार सिंह, अरविंद सिंह, लव कुमार सिंह, अर्जुन गुप्ता, गौतम प्रताप, कमिश्नर सिंह, विजय पासवान, पार्वती कुंवर, दुलारी देवी राजेश राम आदि दर्जनों रैयतों ने शिविर का बहिष्कार कर दिया।

प्रभावित रैयत वर्तमान समय के बाजार रेट से जमीन की मुआवजा देने की मांग कर रहे थे । रैयतों ने कहा कि वे विकास के विरोधी नहीं हैं किन्तु किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसानों को उचित मुआवजा नहीं मिला तो प्रभावित किसान न्याय के लिए न्यायालय की शरण में भी जाने को बाध्य होंगे। इस संबंध में शिविर में मौजूद पलामू के अपर समाहर्ता सुरजीत सिंह ने बताया कि कोरोना के कारण रैयतों के भुगतान की प्रक्रिया धीमी हो गई थी,‌किन्तु अब कोरोना की रफ्तार टलते ही इसकी प्रक्रिया तेज होगी ।

उक्त शिविर में अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह, भूअर्जन पदाधिकारी अमित कुमार, कानूनगो गोपाल सिंह, जिला भू अर्जन के नाजिर संजय पासवान, अमीन देवेंद्र तिवारी, नसीम अहमद, धनेश्वर सिंह, चंदन कुमार, ऑपरेटर नीरज कुमार के अलावे हरिहरगंज अंचल के सीआई प्रगति प्रकाश, राजस्व उपनिरीक्षक अनिल कुमार रजक, दीपक प्रकाश पांडेय ,अंचल अमीन राकेश कुमार आदि मौजूद थे ।