चैनपुर के बरांव में अनियंत्रित कार ने एक दर्जन लोगों को रौंदा : 3 की मौके पर ही मौत

चैनपुर के बरांव में अनियंत्रित कार ने एक दर्जन लोगों को रौंदा : 3 की मौके पर ही मौत


पलामू । चैनपुर थानाक्षेत्र के बरांव में तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित कार ने एक दर्जन लोगों को रौंद दिया जिनमें से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी । शेष घायलों को एमएमसीए में भर्ती कराया गया है । 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।
यह घटना तब हुई जब सावन की अंतिम सोमवारी के मौके पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्रामीण एक साथ सड़क किनारे खड़े थे । तेज गति से अनियंत्रित यह कार डाल्टनगंज गढ़वा रोड पर गढ़वा की तरफ से आ रही थी । कुछ लोग संस्कृति कार्यक्रम देखने के लिए जा रहे थे, जबकि कई लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम से लौट रहे थे । सभी लोग रोड के किनारे खड़े होकर अपने-अपने करीबियों का इंतजार कर रहे थे । इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने रोड के किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया । हादसे के बाद कार में सवार सभी लोग फरार हो गए । पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
इस भीषण सड़क दुर्घटना मामले में हादसे में मृत रोहित चौरसिया के पिता जशेन्द्र महतो के आवेदन के आधार पर पलामू के चैनपुर थाना में कार मालिक और सवार के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है । कार गढ़वा के किसी शख्स का बताया जा रहा है । दुर्घटना में मृत रोहित चौरसिया, दीनानाथ महतो उर्फ मधु और योगेंद्र महतो के शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम किया गया । पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है । तीनों मृतक पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के नरसिंहपुर पथरा के रहने वाले थे । इस संबंध में पुलिस एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है । कार मलिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है । कार को जब्त कर थाना में रखा गया है ।

तीन की मौत पर सीएम ने जताया दुख

इस घटना पर सीएम हेमंत सोरेन ने दुख जताते हुए ट्विट किया है । ट्विटर पर सीएम ने लिखा है - "पलामू के चैनपुर क्षेत्र में बरांव के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से 3 लोगों की मृत्यु एवं अन्य के घायल होने की दुःखद खबर मिली है ।परमात्मा दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दे ।जिला प्रशासन द्वारा घायलों को इलाज उपलब्ध कराया जा‌ रहा है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं । पलामू पुलिस दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवा‌ई करते हुए सूचित करें ।" ट्विट में पलामू डीसी को भी टैग किया गया है ।