हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया

Hemant Soren's sister Anjani Soren arrested by Odisha Police

हेमंत सोरेन की बहन अंजनी सोरेन को ओडिशा पुलिस ने गिरफ्तार किया

-- संवाददाता
-- 23 अगस्त 2021

झारखंड मुक्ति मोर्चा के ओडिशा की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन समेत अन्य जेएमएम नेताओं को सुंदरगढ़ जिला प्रशासन ने राउरकेला से गिरफ्तार किया है । अंजनी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बहन हैं । इनकी गिरफ्तारी जमीन अधिग्रहण के मामले में विरोध करने को लेकर की गयी है । झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने इस संदर्भ में बातचीत कर ओडिशा सरकार के पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई पर आपत्ति जताई है ।

सुन्दरगढ़ जिले के राजगांगपुर व कुत्रा ब्लॉक में जिंदाल व ओसीएल कंपनी द्वारा किये जा रहे जमीन अधिग्रहण का विरोध करने पर यह कार्रवाई की गयी है । सुंदरगढ़ में ओडिशा की प्रदेश अध्यक्ष अंजनी सोरेन के अलावा पूर्व विधायक सह राज्य कोषाध्यक्ष प्रह्लाद पूर्ती, झामुमो केंद्रीय कमेटी सदस्य पवन सिंह, लेथा तिर्की, मयूरभंज जिला उपाध्यक्ष पार्वती पूर्ती समेत अन्य को होटल से गिरफ्तार किया गया है । इनकी गिरफ्तारी से सुंदरगढ़ जिले के मूलवासियों और आदिवासियों में गहरा असंतोष व आक्रोश है ।