पलामू : पीपरा के बलहा विशुनपुर में पीएम आवास को लेकर विवाद में सगे भाइयों में हुई मारपीट, 6 रेफर

Palamu: In the dispute over PM's residence in Balha Vishunpur of Pipra, there was a fight between the brothers, 6 referral

पलामू : पीपरा के बलहा विशुनपुर में पीएम आवास को लेकर विवाद में सगे भाइयों में हुई मारपीट, 6 रेफर

-- कविलास मंडल
-- 11 जून 2021

हरिहरगंज (पलामू) । पीपरा थाना क्षेत्र के बलहा विशुनपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर एक ही परिवार के दो सगे भाइयों के बीच जमकर टांगी, लाठी  व डंडे चली। जिसमें  दोनों  पक्षों के चार महिला समेत छह लोग गंभीर हो गए। सभी को बेहतर इलाज के लिए मेदिनी राय मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार बलहा विशुनपुर में नागदेव यादव के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुई है।नागदेव के दो पुत्र विजय यादव और संजय यादव हैं। बड़ा पुत्र विजय यादव अपने पिता से पीएम आवास के तहत दोनों भाइयों के हिसाब से एक-एक कमरा बनाने के लिए आग्रह किया। लेकिन पिता ने संजय के लिए आवास निर्माण पूर्ण करने की बात कही। इससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया।

शुक्रवार की दोपहर इसी बात को लेकर एक बार फिर विवाद हो गया। बताया जाता है कि पिता नागदेव यादव के द्वारा एक पुत्र विजय की इसमें अपेक्षा करने से विवाद बढ़ा। जिस वजह से दोनों ओर से जमकर  टांगी, लाठी-डंडे चलने के दौरान दोनों पक्षों से छह से अधिक लोग घायल हो गए। विजय यादव, उसकी पत्नी गीता देवी, पुत्री गुड्डी कुमारी और पूजा कुमारी, जबकि दूसरे पक्ष से संजय यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी और पुत्र मनीष कुमार जख्मी हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पीपरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए हरिहरगंज सीएचसी लाकर भर्ती कराया। इलाज के दौरान विजय यादव, उसकी पत्नी गीता देवी, पुत्री गुड्डी कुमारी और पूजा कुमारी, जबकि दूसरे पक्ष से संजय यादव, उसकी पत्नी अनिता देवी के सिर में गंभीर  स्थिति को देखते हुए जख्म मेदिनी राय मेडिकल काॅलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में थाना प्रभारी अभिजीत गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता पूर्वक छानबीन में जुटी है।