मालिक नहीं लौटे घर तो खाना-पानी त्यागकर चार दिनों से लगातार रो रहा था उनका श्वान : बाद में दुखद खबर मिली

मालिक नहीं लौटे घर तो खाना-पानी त्यागकर चार दिनों से लगातार रो रहा था उनका श्वान : बाद में दुखद खबर मिली


-- समाचार डेस्क
-- 12 जनवरी 2022

इंदौर। प्रतिदिन की तरह जा काम से मालिक घर नहीं लौटा तो उसका पालतू श्वान चार दिनों से खाना-पीना छोडक़र लगातार रो रहा था। आखिर में मालिक की मौत की खबर मिली।

बताया जा रहा है कि नेहरू नगर के रहने वाले 55 वर्षीय दिनेश लैंटर्न चौराहे पर नौकरी करते थे। वह काम के लिए निकले, जिसके बाद घर नहीं लौटे। परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई, लेकिन पता नहीं चल रहा था। घर में उनका पालतू श्वान भी खाना-पीना छोड़ चुका था। पड़ोसियों को सिर्फ कुत्ते के रोने की आवाज सुनाई दे रही थी।

बाद में वह व्यक्ति एक ब्रिज के नीचे घायल मिले। परिजनों को पुलिस ने सूचना दी कि वह अब अस्पताल में भर्ती हैं। परिजन पहुंचे तो वह वेंटिलेटर पर मिले। बाद में उनकी मौत हो गई। दिनेश के साथ क्या हुआ पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पता चलेगा लेकिन मालिक के लगातार रोने और खाना पानी त्यागने वाले श्वान की चर्चा हर तरफ है ।